Wednesday, 18 August 2021

आस्था महिला बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति ने आगामी योजना बनाई

आस्था महिला बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति की महिलाओं ने आजिविका प्रबंधन हेतु बैठक का आयोजन बिलाड़ी स्थित घुघुवा टैंक में किया । इसका मुख्य उद्देश्य आगामी वर्ष की कार्ययोजना तैयार करना तथा उसके क्रियान्वयन पर चर्चा करना रहा । 
बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमे  5 एकड़ जमीन में नर्सरी लगाना, महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना,नर्सरी की देखभाल व संरक्षण संवर्धन, कांटे का घेराव करने की व्यवस्था , नर्सरी के पौधों का विक्रय हेतु व्यवस्था बनाना, जैविक खेती पर विस्तार योजना ।  
इन समस्त कार्यों से समिति की महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण होगा और वे स्वावलम्बन की ओर आगे बढ़ेगी ।
इस अवसर पर बिहान योजना,,से पी,डी,पी, एम,विक्रम लोधी,बी,पी, एम, आनंद भारद्वाज, रितेश तिवारी, महिला मण्डल बिलाडी, आस्था महिला बहुदेशीय मर्यादित सहकारी समिति से सरोज पवार, ममता कुर्रे,मंजू पोर्ते, कमला यदू,वर्षा यदू व सामाजिक कार्यकर्ता रोहित भाई पाटिल उपस्थित रहे।

सहभागिता से बनाएंगे *ग्राम कुटीर*

ग्राम अधिकार मंच वर्ष 2005 से क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य कर रही है । मंच अपने संगठन में उत्साह का संचार करने तथा शसक्त बनाने हेतु क्षेत्र में लगातार अभियान चला कर बैठकें कर रही है तथा सदस्यता बढ़ा रही है । 
मंच को मजबूत बनाने हेतु अलग अलग विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम व जागरूकता के कार्य प्रभावी तरीके से लगातार किए जा रहे है । इसी क्रम में ग्राम अधिकार मंच नवापारा कला के सुमेला बहरा में मंच का प्रशिक्षण व संसाधन केंद्र की स्थापना करने की तैयारी जोर शोर से कर रही है । जिसके सम्बन्ध में  नवापारा कला में मंच के सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ मंच के संयोजक राकेश राय ने बैठक ली  जिसमें संगठन विस्तार, सहायता कार्य, ग़ाम कुटीर निर्माण,जोनल कमेटी चयन, वार्षिक कार्य योजना ,आम सभा के गठन पर चर्चा किया गया। साथ ही कार्य व ग्राम कुटीर निर्माण स्थान का अवलोकन किया गया।

स्वावलम्बन की मिशाल पेश कर रही करहिकछार कि महिलाएं

बिलासपुर /कोटा- *संगम महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति करहिकछार* समिति की महिलाएं लघु उद्योग की स्थापना कर उसे सक्रियता के साथ सफलतापूर्वक संचालित कर आत्मनिर्भरता व स्वावलंबन की मिशाल पेश कर रही है । समिति की महिलाओं ने तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी कौशल क्षमता  में वृद्धि कर स्थानीय स्तर पर वॉशिंग पॉवडर फिनाइल, हैंडवॉश, बर्तनबार, डिशवाशर, टॉयलेट क्लीनर, अचार सफलता पूर्वक गुणवत्ता युक्त समान बना अच्छे सुरक्षित पैकेजिंग के साथ बाजार में कम दाम पर लोगों को उपलब्ध करा रही है । 
समिति की महिलाएं कृषि के क्षेत्र में भी अपने आपको सशक्त बना रही है ताकि महिला किसान आगे आए और अपने आपको स्थापित करें ।  कृषि के क्षेत्र में परंपरागत बीज संरक्षण एवं संवर्धन कोदो कुटकी, रागी आदि मोटे अनाजों पर समिति की महिलाएं  सक्रियता के साथ सफलतापूर्वक कार्य कर रही है । इनका यह प्रयास अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणादायक बन रहा है । 

समिति की महिलाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने व उनका उत्साह वर्धन हेतु  प्रशिक्षण देकर तैयार करने में  सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बामने, प्रकाशमणि  क्रांति मरावी व बेन रत्नाकर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

संगम महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति करहिकछार* के द्वारा संचालय आर्थिक सामाजिक अगिविधियों का निरीक्षण करने के लिए *NCDC (नेशनल कोऑपरेटिव डेव्हलपमेंट कारपोरेशन)* रीज़नल डायरेक्टर श्री कैलाश कुमार कौशिक , करहिकछार पहुंचे तथा महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की  सराहना की है और विभगीय मदद करने का भरोसा जताया है।

Thursday, 12 August 2021

आजीविका हेतु महिलाओं ने की नर्सरी तैयार

तिल्दा रायपुर -    मेहनतकश लोग जीवन जीने के रास्ते बना ही लेते है, रायपुर जिले अंतर्गत तिल्दा नेवरा विकास खंड के ग्राम बिलाड़ी में अपनी परिवार के भरण पोषण,परिवार व ग्राम को शसक्त बनाने की दिशा में ग्राम की महिलाओं ने मिलकर घुघुवा टैंक बिलाड़ी में 14 एकड़ भूमि में आजीविका बाड़ी का निर्माण किया है। जिसमे नित नए -नए प्रयोग कर रही है । बाड़ी में फलदार वृक्षों के साथ -साथ मूंगा, के पौधे भी रोपित किए गए जिनके फल को सब्जी बाजार में बेचा जाता है तथा उसके पत्तों से पाउडर बना कर दवाई के लिए बेचा जाता है । 
अपने आजीविका बाड़ी के विकास व महिलाओं के आर्थिक स्थिति को बेहतर व स्वावलंबी बनाने हेतु नर्सरी में पौधे भी तैयार किए जाते है । चर्चा में समाज सेवी रोहित पाटिल जी ने बताया कि इस समय महिलाएं मिलकर नर्सरी हेतु मिट्टी तैयार कर रही है जिसमे 
चींटी पाउडर , भिभोरा की काली मिट्टी, रेत, मुर्गी खाद, भेड़ खाद,गौ कम्पोस्ट खाद आदि का मिश्रण करके मिट्टी तैयार किया जाता है । जिसे कारपोली बैग में भरकर काजू,बदाम, श्री आंवला,खिरी, जंगली बदाम,कटहल,नींबू,मुनगा, पपीता के बीजों का रोपण कार्य किया जायेगा ।

Saturday, 7 August 2021

राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा गठित वर्किंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा *आदिवासी विकास ,वन एवं वन्यजीव प्रबंधन, लघु वनोपज प्रबंधन क्षेत्रों का विकास* विषय पर गठित टास्क फोर्स अंतर्गत कार्य समूह की प्रथम बैठक का आयोजन अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी जी की अध्यक्षता में किया गया । उक्त बैठक में शासन के सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि, स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि जो वर्किंग कमेटी के सदस्य है शामिल हुए । जिसमे अनमोल फाउंडेशन की तरफ से श्री संजय शर्मा जी शामिल रहे ।

Sunday, 1 August 2021

3 री बटालियन अमलेश्वर में वृक्षारोपण किया गया

ग्रीन आर्मी चंगोराभाठा द्वारा 3 री बटालियन के कैम्पस अमलेश्वर में वृक्षारोपण कार्य का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर बटालियन के एडिशनल  श्रीमती गायत्री सिंह,  डीएसपी श्री संजय दीवान, ग्रीन आर्मी चंगोराभाठा  अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम चन्द्राकर,  अनमोल फाउंडेशन के श्री संजय शर्मा, गुरुकुल महाविद्यालय ई सहायक प्राध्यापक  एन एस एस प्रभारी रात्रि लहरी छात्र व ग्रीन आर्मी बटालियन की टीम शामिल हुए

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...