Friday, 27 June 2025

मानसून की दस्तक के साथ किसान तैयार

मानसून का आगमन सरगुजा में हो चुका है । इसे देखते हुए किसान अपने खेतों की तरफ चल पड़े हैं अपने हल और बैल लेकर । 
हमारे कार्यक्षेत्र के ग्राम सुमेला बहरा में ज्यादातर किसान लघु सीमांत किसानों की श्रेणी में आते है। 
कुछ ही किसान है जिनके पास धान की खेती के लिए अच्छी जमीन है । बहुतों के पास उबड़ खाबड़ पथरीली जमीन उपलब्ध है। हमारा फाउंडेशन जनभागीदारी से भूमि सुधार के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि अच्छी फसल किसान ले सके । 
किसानों की आय वृद्धि कर आजीविका को मजबूत करने के लिए फाउंडेशन स्थानीय लोगों की सहभागिता से लगातार कार्य कर रही है । 
अनमोल फाउंडेशन के इस प्रयास से लोग जुड़कर अच्छे परिणाम देने के लिए प्रयास भी कर रहे हैं । 

No comments:

Post a Comment

मानसून की दस्तक के साथ किसान तैयार

मानसून का आगमन सरगुजा में हो चुका है । इसे देखते हुए किसान अपने खेतों की तरफ चल पड़े हैं अपने हल और बैल लेकर ।  हमारे कार्यक्षेत्...