Tuesday, 6 June 2023

बिलाड़ी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया

जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति बिलाड़ी के अगुवाई में घुघुवा टैंक बिलाड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और वृक्षारोपण भी किया । साथ ही वृक्षों को बचाने का संकल्प भी लिया । 
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा विकास खण्ड के ग्राम बिलाड़ी में जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति व विस्ह व युवक केंद्र नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में घुघुवा टैंक स्थित आजीविका बाडी में पर्यावरण दिवस मनाया । 
 जिसमें अलग अलग तीन तरह के आयामों के माध्यम से समुदाय में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण और निदान के लिए बृहद जन जागरूकता तहत विशेष घुमंतू जनजाति,, गोंड, मुहल्लावासियों द्वारा रैली कर अन्य समुह को संदेश दिया गया।उपरान्त बहनों कि आजिविका बाड़ी घुघवा टैक बिलाडी़ में सांकेतिक वृक्षारोपण कार्य किया गया जिसमें,, महिला समुह,कृर्षी विभाग,वन विभाग, शिक्षक,समाज सेवी संस्थाएं, विशेष घुमंतू जनजाति परिवार, सहित अन्य गांवों से पंचायत प्रतिनिधियों कि भागीदारी रही। मुख्य रूप से तीनों कार्यक्रमों का नेतृत्व संस्थान के उपाध्यक्ष मीरा कन्नौजे , तथा संस्थान सचिव रोहित भाई पाटिल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता श्रीमती सोना श्रवण यदु सरपंच बिलाडी़, मुख्य अतिथि यदु राम साहू जी,वन विभाग तिल्दा, विशेष अतिथि श्री अरूण कुमार कोरिया प्रयोग संस्थान,अजय खटिक जी युवा नेतृत्व, विशिष्ट अतिथि श्री संजय भाई शर्मा अनमोल फाउण्डेशन,डाली टण्डन सहसचिव जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति,, कार्यक्रम में युवा समाजसेवी तथा च्वाईस सेंटर संचालक नगर पालिका तिल्दा, फारेस्ट से बांधे साहब जी,सनत भारतीय, घनश्याम जांगिड़ पंच,सुनील कुमार बंजारे, गीता यदु पंच, रोशनी साहू,कुवर दीदी रमशील सोनसीर उर्मिला ध्रूव अध्यक्ष महिला मण्डल बिलाडी तथा सरपंच प्रतिनिधि श्रवण यदु जी, आदिवासी मुखिया फिरोज पोर्ते,तिरिथ राम सिरवे,रत्ना बाई पौसरी सहित सविता पाटिल उपाध्यक्ष आस्था महिला बहुदेशीय सहकारी समिति मर्यादित बिलाडी़,खेदिया निषाद,दुलौलिरन निषाद,बिशाल वर्मा जी सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मीरा कन्नौजे उपाध्यक्ष जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति ने किया।यह कार्यक्रम इस क्षेत्र में पहले बार होने के कारण लोगों में काफी उत्साह देखा गया तथा भागीदारी बढ़ चढ़ किए ।

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...