Sunday, 4 February 2024

अचानकमार क्षेत्र में दस वर्षों से नशा मुक्ति अभियान चला रही जे एस एस

जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी बिलासपुर द्वारा अचानकमार टाइगर रिजर्व अभ्यारण अंतर्गत मुंगेली जिले के अतरिया ग्राम में नशा मुक्ति अभियान के 10 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । उक्त कार्यक्रम में मुझे भी शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ । 
समाज को सामाजिक दृष्टि से, स्वास्थ्य की दृष्टि से , आर्थिक शसक्तीकरण की दृष्टि से या महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा की दृष्टि से नशा मुक्त समाज बहुत ही जरूरी है । नशा पूर्ण शराबबंदी से कठोर कानून बनाकर किया जा सकता है । लेकिन अगर सरकार इस दिशा में नही विचार कर रही तो दुआरा विकल्प स्वंय वही व्यक्ति है जो शराब का सेवन करता है । ऐसे व्यक्ति जीवन से प्यार नही करते अपने आपसे प्यार नही करते अपने परिवार समाज से प्यार नही करते है । शर्म व झिझक खत्म हो जाती है । अगर इनमें ये सब जिंदा कर दिया जाए तो शराब अपने आप छोड़ देगा । ऐसा मेरा मानना है । 
जन स्वास्थ्य सहयोग का यही प्रयास है कि उन्हें किसी काम मे व्यस्त किया जाए और उनके आसपास अच्छे लोगों की टीम तैयार की जाए जो उन्हें मजबूत बनाए विचारों से काम से । इसके लिए ग्राम -ग्राम में नशामुक्ति समिति का गठन कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है । जो कि सराहनीय है । पिछले 10 वर्षों में 15 ग्रामों तक पहुँच चुके है और समिति से सीधे 300 से ज्यादा लोग जुड़े है जो अभियान को आगे बढ़ा रहे है और सिर्फ अभियान को आगे ही नही बढ़ा रहे बल्कि आजीविका को भी सशक्त कर रहे हैं। 
इस कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य सहयोग के डॉक्टर गजानन जी डॉक्टर परिहार जी, डॉक्टर पंकज जी, श्री अनिल बाम्हने जी, अन्य स्वैच्छिक संस्थाओं से ज्ञानधार शास्त्री जी, चंद्रकांत जी, दीपक जी , नर्मदा जी , इतवारी बैगा जी व शासकीय विभागों व स्कूलों से शिक्षकगण भी शामिल हुए । 

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...