Saturday, 29 March 2025

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के कुशल नेतृत्व में 
सरगुजा जिले को नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत् शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वच्छता सेवक श्रम वीरों को नशे की लत से मुक्ति एवं तनाव मुक्त बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 
स्वच्छता श्रम वीरों को शिविर में  अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा तनाव मुक्त जीवन जीने हेतु तनाव प्रबंधन एवं तनाव से दूर रहने का उपाय, योग, ध्यान, प्राणायाम एवं आध्यात्म के सम्बंध में चर्चा किया गया। श्रमवीरों को स्वयं, परिवार एवं राष्ट्र को सुखद्, शान्ति एवं समृद्धि के लिए जीवन जीने की कला के बारे में व्यापक जानकारी दी गई । शिविर पश्चात् स्वच्छता श्रम वीरों  के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। दुसरे चरण के शिविर में अधिक से अधिक स्वच्छता श्रम वीर सहभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन स्वच्छता श्रम वीरों ने दिया। श्रमवीरों को जागरूक करने में समाज सेवी व प्रशिक्षक मंगल पांडेय,अजय तिवारी व अनिल मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही ।

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...