हेल्पेज इंडिया रायपुर द्वारा संस्कृति विभाग रायपुर में स्थित आडिटोरियम में *विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस* का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आर के विज डीजी स्पेशल ब्रांच ने किया।
हेल्पेज द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु SOS मोबाइल एप लांच किया साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर किए गए अध्ययन रिपोर्ट का भी बिमोचन विज सर के हाथों किया गया ।
कार्यक्रम में सबसे मार्मिक व सराहनीय भाग नन्हे कलाकारों का रहा , कच्ची माटी - छत्तीसगढ़ बाल नाट्य समूह द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के दुर्व्यवहार पर एक लघु नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग के आफिसर्स, वरिष्ठ नागरिक जंन, शहर के नागरिक, छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।
*जन जुड़ाव* अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालित एक ऐसा मंच है जो जमीनी स्तर किए जा रहे छोटे छोटे स्वेच्छिक प्रयासों की सफल कहानियों, शासकीय योजनाओं व जनहित से जुडी कानूनी जानकारियों को संग्रह कर प्रसारित करने हेतु तैयार किया गया है
Saturday, 15 June 2019
हेल्पेज द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का आयोजन
Saturday, 8 June 2019
छत्तीसगढ़ वालंटरी एक्शन नेटवर्क दल मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार माननीय श्री राजेश तिवारी जी से मिला
छत्तीसगढ़ वालंटरी एक्शन नेटवर्क की टीम माननीय श्री राजेश तिवारी भैया सलाहकार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कांकेर स्थित निवास पर राज्य के विकास में CBOs की भागीदारी को लेकर व्यापक चर्चा की गई उक्त चर्चा में श्री बसन्त यादव, श्री योगेंद्र प्रताप सिंह,श्री संजय शर्मा,श्री रवि नेतराम,श्री महेंद्र सिन्हा, श्री शिशुपाल खोबरागड़े, श्री केशव सोरी व श्री कृष्ण शामिल रहे ।
Tuesday, 4 June 2019
एक्शन एड द्वारा संजय शर्मा को जल साथी चयनित किया गया
एक्शन एड द्वारा आयोजित World Environment For Night Consultation On jal Sathi And Water Commons विषय पर मंथन हाल कचहरी चौक रायपुर में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया
उक्त कार्यशाला में *एक्शन एड* की ओर से श्री संजय शर्मा निदेशक *अनमोल फाउंडेशन* को *जल साथी* के रूप में चयनित कर *जल साथी-प्रमाण पत्र* प्रदान किया गया ।
उक्त कार्यशाला में महानदी के पानी पर हुए अध्ययन को रखकर पानी की समस्या पर विस्तार से चर्चा कर नदी तट पर बसे गांवों में जल साथी बनाने व पानी कर मुद्दों पर चर्चा करने हेतु जल सभा करने जागरूकता यात्रा निकलने व सम्मेलन करने की व्यापक योजना तैयार की गई ।
भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...
-
जमीनी स्तर पर कार्यरत स्थानीय स्वैच्छिक संस्थाओं की चुनौतियां -भारत में सदियों से सेवा भाव का स्वरुप इतिहास में पढ़ने को मिलता है, जब देश आजा...
-
औद्योगिक क्रांति के नाम पर जो जंगलों व वनों तथा नदी का संहार हो रहा है उससे तो लग रहा है कि इस भीषण गर्मी से राहत मिलने नामुमकिन है । हां तभ...
-
आपने वृक्ष मित्र का सुना होगा, पर्यावरण या प्रकृति प्रेमी शब्द सुना होगा। अपने नदी प्रेमी भी सुना होगा लेकिन क्या आपने बांस प्रेमी का नाम सु...