Saturday, 15 June 2019

हेल्पेज द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का आयोजन

हेल्पेज इंडिया रायपुर द्वारा संस्कृति विभाग रायपुर में स्थित आडिटोरियम में *विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस* का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आर के विज डीजी स्पेशल ब्रांच ने किया।
हेल्पेज द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु SOS मोबाइल एप लांच किया साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर किए गए अध्ययन रिपोर्ट का भी बिमोचन विज सर के हाथों किया गया ।
कार्यक्रम में सबसे मार्मिक व सराहनीय भाग नन्हे कलाकारों का रहा , कच्ची माटी - छत्तीसगढ़ बाल नाट्य समूह द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के दुर्व्यवहार पर एक लघु नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग के आफिसर्स, वरिष्ठ नागरिक जंन, शहर के नागरिक, छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...