Tuesday, 5 October 2021

अनमोल फाउंडेशन ने कोटा में ग्रीन एक्शन वीक अभियान का शिविर का आयोजन किया

ग्रीन एक्शन वीक अभियान के तहत अनमोल फाउंडेशन द्वारा रायपुर शहर अन्तर्गत कोटा में किचन वेस्ट प्रबंधन, ई वेस्ट प्रबंधन, पेपर वेस्ट प्रबंधन, सामुदायिक बुक बैंक के सम्बंध में  उन्मुखीकरण किया गया। इस शिविर में पढ़ने वाले बच्चों ने भाग लिया जो स्वैच्छिक कार्यकर्ता के रूप में छोटे -छोटे इकोफ्रेंडली ग्रुप बनाकर अपने मोहल्ले में वृक्षारोपण व तालाब की सफाई का कार्य करते रहते है । 
ग्रीन एक्शन वीक अभियान भारत मे 12 राज्यों में कट्स इंटरनेशनल जयपुर के सहयोग से संचालित किया जा रहा है । यह अभियान सभी 12 राज्यों में एक साथ 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलाया जाएगा । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समुदायों के बीच अपने सामानों का आदान प्रदान कर सहयोग करना ताकि उत्पादन को कम किया जा सके । 
पर्यावरण की सुरक्षा की दिशा में यह एक प्रभावी कदम के रूप में देखा जा रहा है । सतत विकास लक्ष्य- 12 के अंतर्गत इसे देखा जा रहा है।  अनमोल फाउंडेशन रायपुर शहर के अलग अलग मोहल्लों में हस्ताक्षर अभियान, क्षमता वृद्धि शिविर संचालित कर ज्यादा से ज्यादा  लोगों को जोड़ने व जागरूक करने का कार्य करेगी । 

No comments:

Post a Comment

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...