Friday, 29 July 2022

सासाकावा का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण सम्पन्न

सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन नई दिल्ली के तत्वावधान में होटल सुतृप्ति, भुबनेश्वर में दो दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में भुबनेश्वर, पूरी, कटक के लेप्रोसी कालोनी के व्यवसाय करने के इच्छुक 45 महिला व पुरुषों ने भाग लिया । 
सासाकावा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सासाकावा के बारे में उसके काम के बारे विस्तार से सासाकावा के ररेजनल समन्वयक प्रोनित नाग द्वारा जानकारी दी गई । उद्यमिता के बारे में प्रशिक्षण के दौरान मुख्य प्रशिक्षक संजय शर्मा ने व्यवसाय, उसके प्रबंधन, व्यवसायी के गुण व आचरण, बाजरा व्यवस्था, ग्राहक , कानूनी दस्तावेज, लेखा जोखा, बैंकिंग प्रक्रिया, शासन की योजना, ऋण योजनाए , मार्केटिंग, स्वाट एनालिसिस, स्व मूल्यांकन, व्यवसाय का मूल्यांकन आदि विषयों पर पीपीटी, समूह चर्चा, फ़िल्म प्रदर्शन, सवाल -जबाब व अनुभवों के आदान प्रदान के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया । 
सासाकावा देश के कई राज्यों में कुष्ट रोग से पीड़ित परिवारों के उत्थान कर उन्हें समाज मे सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए प्रयासरत है । सासाकावा लेप्रोसी कालोनियों में स्वास्थ्य , शिक्षा व आजीविका को लेकर अपनी गतिविधियों को संचालित कर रही है । 
अपने इन्ही गतिविधियों में एक आजीविका की सुरक्षा हेतु व्यवसाय में सहयोग करके का कार्य करती है । जिसके लिए लेप्रोसी परिवारों के सदस्यों को जो व्यवसाय के लिए इच्छुक होते है उन्हें उनकी क्षमता बढ़ा कर उन्हें वित्तीय सहायता के माध्यम से मदद करती है ताकि वे अपने व्यवसाय का सफल संचालन कर सकें। 

Saturday, 9 July 2022

वुड आइलैंड कालोनी में वृक्षारोपण सम्पन्न

ग्रीन आर्मी के चंगोराभाठा जोन द्वारा महादेव घाट स्थित वुड आईलैंड कालोनी में अलग -अलग 3 गार्डेन में विभिन्न प्रकार के पौधौ का रोपण किया गया । 

जलवायु परिवर्तन की भयावह स्थिति को देखते हुए ग्रीन आर्मी रायपुर शहर व उसके आसपास को हरा भरा करने तथा साफ सफाई कर शहर को साफ सुंदर व स्वच्छ बनाने के साथ - साथ पर्यावरणीय शहर बनाने का प्रयास कर रही है । 
इसी दिशा में आज चंगोराभाठा जोन की अध्यक्ष सुश्री कविता कुम्भज डॉक्टर पाल, डीएसपी संजय दीवान व सश्त्रबल 32 वी बटालियन की एसपी मैडम , पुरुषोत्तम चंद्राकर, संजय शर्मा के नेतृत्व में 50 से ज्यादा लोगों की टीम ने  सैकड़ों वृक्ष लगाए गए साथ ही उनकी देखरेख करने का भी संकल्प लिया गया । 

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...