सासाकावा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सासाकावा के बारे में उसके काम के बारे विस्तार से सासाकावा के ररेजनल समन्वयक प्रोनित नाग द्वारा जानकारी दी गई । उद्यमिता के बारे में प्रशिक्षण के दौरान मुख्य प्रशिक्षक संजय शर्मा ने व्यवसाय, उसके प्रबंधन, व्यवसायी के गुण व आचरण, बाजरा व्यवस्था, ग्राहक , कानूनी दस्तावेज, लेखा जोखा, बैंकिंग प्रक्रिया, शासन की योजना, ऋण योजनाए , मार्केटिंग, स्वाट एनालिसिस, स्व मूल्यांकन, व्यवसाय का मूल्यांकन आदि विषयों पर पीपीटी, समूह चर्चा, फ़िल्म प्रदर्शन, सवाल -जबाब व अनुभवों के आदान प्रदान के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
सासाकावा देश के कई राज्यों में कुष्ट रोग से पीड़ित परिवारों के उत्थान कर उन्हें समाज मे सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए प्रयासरत है । सासाकावा लेप्रोसी कालोनियों में स्वास्थ्य , शिक्षा व आजीविका को लेकर अपनी गतिविधियों को संचालित कर रही है ।
अपने इन्ही गतिविधियों में एक आजीविका की सुरक्षा हेतु व्यवसाय में सहयोग करके का कार्य करती है । जिसके लिए लेप्रोसी परिवारों के सदस्यों को जो व्यवसाय के लिए इच्छुक होते है उन्हें उनकी क्षमता बढ़ा कर उन्हें वित्तीय सहायता के माध्यम से मदद करती है ताकि वे अपने व्यवसाय का सफल संचालन कर सकें।
No comments:
Post a Comment