Saturday, 10 December 2022

नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने रायपुर का मास्टर प्लान 2031 के आपत्ति व सुझाव भेजा

नगर तथा ग्राम निवेश के तहत रायपुर शहर का मास्टर प्लान 2031 तक का तैयार किया गया जिसके संबंध में राजपत्र प्रकाशित कर 10 दिसम्बर तक दावा आपत्ति के लिए समय दिया गया है । और इसे सिर्फ 4 जगहों पर ही लगाया है जबकि शहर बहुत बड़ा है हर व्यक्ति तक यह सूचना पहुँच पाना सम्भव नही । इसे पोर्टल में भी प्रकाशित नही किया गया । जबकि हर पार्षद कार्यालय में चस्पा किया जाना चाहिए । 

इसी सम्बंध में कल दिनांक को मायाराम सुरजन सभा गृह में स्वैच्छिक संस्थाओं , संवेदनशील नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक में सभी ने दावा आपत्ति की तिथि को बढ़ाए जाने के सम्बंध निर्णय लिया गया इसके सम्बन्ध में विभाग को पत्र भी दिया गया । 
इसके साथ ही 23 बिंदुओं का एक आपत्ति व सुझाव पत्र तैयार कर सभी हस्ताक्षरित कर मंत्री महोदय को दिया गया ।
इस बैठक का आयोजन राष्ट्रीय हॉकर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया ।

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...