Thursday, 12 October 2023

वंचित समुदायों की आवाज बनता बुलन्दबोल

वीडियो वालंटियर अति पिछड़े, गरीब, वंचित व आदिवासी समुदायों के मुद्दों को सामने लाकर शासन के साथ समन्वय व संवाद स्थापित कर अपने चेंज मेकर के माध्यम से समस्याओं का निदान कर रहा है । जिसका फायदा सीधे वंचित समुदायों को मिल रहा है । जिसके कई उदाहरण कई राज्यों में सीधे देखे जा सकते है । 
पिछले कुछ सालों से वीडियो वालंटियर टीम सामुदायिक पत्रकारिता में रुचि रखने वाले युवाओं व साथियों को बुलन्दबोल के माध्यम से निशुल्क तकनीकी क्षमता बढ़ा मदद कर रही है । जिसमें जमीनी स्तर पर बिना किसी जर्नलिज्म की डिग्री लिए साथी डिजिटल चेंज मेकर बन पत्रकारिता कर रहे है । 
जहां आज मीडिया पर से लोगों का भरोसा खत्म हो रहा वहां सामुदायिक पत्रकारिता ने डिजिटल माध्यमों से पत्रकारिता के नए अध्याय को खड़ा किया है । जहां जनता का मुद्दा उनकी जुबानी एक मंच पर उठाया जा रहा है जिसका नाम वीडियो वालंटियर है । 
लोगो की समस्याओं का जब समाधान होता है और उनके चेहरे पर जो खुशी होती है उस भाव का वर्णन करना असंभव है । 
जिनका कोई नही सुनता उनकी आवाज बनता जा रहा है बुलन्दबोल । 
जो भी साथी पत्रकारिता में रुचि रखते वे इससे जुड़ सकते हैं । 

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...