पिछले कुछ सालों से वीडियो वालंटियर टीम सामुदायिक पत्रकारिता में रुचि रखने वाले युवाओं व साथियों को बुलन्दबोल के माध्यम से निशुल्क तकनीकी क्षमता बढ़ा मदद कर रही है । जिसमें जमीनी स्तर पर बिना किसी जर्नलिज्म की डिग्री लिए साथी डिजिटल चेंज मेकर बन पत्रकारिता कर रहे है ।
जहां आज मीडिया पर से लोगों का भरोसा खत्म हो रहा वहां सामुदायिक पत्रकारिता ने डिजिटल माध्यमों से पत्रकारिता के नए अध्याय को खड़ा किया है । जहां जनता का मुद्दा उनकी जुबानी एक मंच पर उठाया जा रहा है जिसका नाम वीडियो वालंटियर है ।
लोगो की समस्याओं का जब समाधान होता है और उनके चेहरे पर जो खुशी होती है उस भाव का वर्णन करना असंभव है ।
जिनका कोई नही सुनता उनकी आवाज बनता जा रहा है बुलन्दबोल ।
जो भी साथी पत्रकारिता में रुचि रखते वे इससे जुड़ सकते हैं ।