Thursday, 12 October 2023

वंचित समुदायों की आवाज बनता बुलन्दबोल

वीडियो वालंटियर अति पिछड़े, गरीब, वंचित व आदिवासी समुदायों के मुद्दों को सामने लाकर शासन के साथ समन्वय व संवाद स्थापित कर अपने चेंज मेकर के माध्यम से समस्याओं का निदान कर रहा है । जिसका फायदा सीधे वंचित समुदायों को मिल रहा है । जिसके कई उदाहरण कई राज्यों में सीधे देखे जा सकते है । 
पिछले कुछ सालों से वीडियो वालंटियर टीम सामुदायिक पत्रकारिता में रुचि रखने वाले युवाओं व साथियों को बुलन्दबोल के माध्यम से निशुल्क तकनीकी क्षमता बढ़ा मदद कर रही है । जिसमें जमीनी स्तर पर बिना किसी जर्नलिज्म की डिग्री लिए साथी डिजिटल चेंज मेकर बन पत्रकारिता कर रहे है । 
जहां आज मीडिया पर से लोगों का भरोसा खत्म हो रहा वहां सामुदायिक पत्रकारिता ने डिजिटल माध्यमों से पत्रकारिता के नए अध्याय को खड़ा किया है । जहां जनता का मुद्दा उनकी जुबानी एक मंच पर उठाया जा रहा है जिसका नाम वीडियो वालंटियर है । 
लोगो की समस्याओं का जब समाधान होता है और उनके चेहरे पर जो खुशी होती है उस भाव का वर्णन करना असंभव है । 
जिनका कोई नही सुनता उनकी आवाज बनता जा रहा है बुलन्दबोल । 
जो भी साथी पत्रकारिता में रुचि रखते वे इससे जुड़ सकते हैं । 

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...