Thursday, 26 September 2024

*Awareness workshop on electricity consumers in Durg*

An awareness workshop regarding electricity saving and renewable energy was organized for various electricity consumers at Hotel Cambin in Durg district under the joint aegis of Citizen Consumer and Civic Action Group (CAG) and Anmol Foundation.


In which 35 farmers, students, businessmen, media representatives, professors and domestic consumers of the district participated. Harbansh Singh Miri, Joint Collector Durg and Uttam Kumar Deputy Collector participated in the program as chief guests and appreciated the program and stressed on encouraging people to save electricity.


While inaugurating the program, Sanjay Sharma, Director of Anmol Foundation, while giving information about the objective of the program, said that this program is needed because how can we save our mineral resources,

To know from experts about how we can save electricity, to provide information from department officials about government plans regarding renewable energy.


Addressing the program, CAG's Bharat Ram said that CAG is working with various partner NGOs in 5 states of the country in relation to electricity consumers. In Tamil Nadu, consumers are working towards solving electricity related problems by making cells in 7 districts.Working with Anmol Foundation in Chhattisgarh.


Addressing the program, Creda district in-charge assistant engineer Ravindra Dewangan gave detailed information about solar energy, cow dung gas, Surya Ghar Yojana, solar off-grid and on-grid power plants, solar tank, solar pump, Kusum scheme. .


Solar installation expert Dinesh explained in detail about the processes of solar installation and its benefits and also answered the questions of the participants.


Addressing the program, Assistant Engineer of Electricity Department, Lakhera ji gave detailed information about the efforts being made by the Electricity Department regarding clean energy and told about the efforts being made for PM Surya Ghar Scheme.


Addressing the program, former GM of Bhilai Steel Plant, M Venkat Subramaniam gave detailed information about how efforts are being made to reduce electricity consumption in industries.Talking about the importance of climate change and environment, he said that electricity consumption is high in big industries, where it seemed impossible to make alternative arrangements for electricity, but now big industries are also making efforts in this direction to make the impossible possible.


Addressing the program, Dr. Danesh Joshi, Head of the Department of Journalism and Mass Communication, Shri Shankaracharya Professional University, Bhilai, said that media can play a big role in creating widespread awareness regarding electrical energy and renewable energy.Throwing light on the use of social media and sharing information about how we can spread messages through it, emphasis was laid on the use of Instagram. For this, media should be sensitized and motivated to cover this issue. He also assured all possible support for this programme.


Addressing the program, Mohan Varlyani, President of Nature Society, stressed on using 5 star rated appliances for electricity saving. He told that a lot of electricity can be saved through this.


In the end, Gayatri ji thanked the guests and participants of the program and expressed gratitude that the program was successful with the cooperation of all of you.


Release of prepared poster of electricity consumers

A poster displaying the rules and regulations made for the rights of electricity consumers was released by the government officials. The said poster was published by CAG Chennai. 
Its distribution will reach maximum consumers in Chhattisgarh.

Wednesday, 25 September 2024

स्वच्छ ऊर्जा व अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने कार्यशाला का आयोजन

दुर्ग जिले में होटल कैमबीन में भिन्न - भिन्न विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत बचत व अक्षय ऊर्जा के सम्बंध में जागरुकता कार्यशाला का आयोजन सिटीजन कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप (सीएजी) व अनमोल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई । जिसमें जिले के 35 किसान, छात्र , व्यापारी, मीडिया प्रतिनिधि, प्रोफेसर, घरेलू उपभोक्ता शामिल हुए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरबंश सिंह मिरी संयुक्त कलेक्टर दुर्ग व उत्तम कुमार डिप्टी कलेक्टर शामिल हुए और कार्यक्रम की सराहना करने हुए विद्युत बचत के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया ।
कार्यक्रम की शुभारंभ करते हुए अनमोल फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की जरूरत इसलिए हुए की हम अपने खनिज संसाधनों को कैसे बचाए, विद्युत कैसे बचा सकते है इसके बारे में एक्सपर्ट से जानना, अक्षय ऊर्जा के संबंध में शासन के योजना के बारे में विभाग के अधिकारियों से जानकारी उपलब्ध कराना। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएजी के भारत राम ने बताया कि सीएजी देश के 5 राज्यों में विभिन्न सहयोगी एन जी ओ के साथ  विद्युत कंज्यूमर के सम्बंध में कार्य कर रहे है। तमिलनाडु में 7 जिलों में उपभोक्ता सेल बना कर विद्युत सम्बंधित समस्याओं के समाधान की दिशा में काम कर रहे है। छत्तीसगढ़ में अनमोल फाउंडेशन के साथ काम कर रहे है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्रेडा जिले के प्रभारी सहायक यंत्री रविन्द्र देवांगन जी ने सौर ऊर्जा, गोबर गैस, सूर्य घर योजना, सोलर की आफग्रिड व आन ग्रिड पावर प्लांट, सोलर टैंक, सोलर पंप, कुसुम योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । सोलर स्टालेशन एक्सपर्ट दिनेश ने सोलर के स्टालेशन की प्रक्रियाओं व उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रतिभागियों के सवालों का जबाब भी दिया । विद्युत विभाग दुर्ग के सहायक यंत्री ने विद्युत विभाग द्वारा क्लीन एनर्जी के सम्बंध में किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व पी एम सूर्य घर योजना के लिए हो रहे प्रयासों को बताया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व जी एम वेंकट सुब्रमण्यम जी ने उद्योगों में किस तरह विद्युत खपत को करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं उनकी जानकारी विस्तार से दी गई । उन्होंने क्लाइमेट चेंज व पर्यावरणीय महत्व के बारे बताते हुए कहा कि बड़े उद्योगों में विद्युत खपत ज्यादा होता है वहां विद्युत की अल्टरनेट व्यवस्था करना असंभव लग रहा था लेकिन अब बड़े उद्योग भी इस दिशा में प्रयास कर असंभव को संभव बनाने में लगे है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर दानेश जोशी विभागाध्यक्ष जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्व विद्यालय भिलाई ने विद्युत ऊर्जा व अक्षय ऊर्जा के सम्बंध में व्यापक जागरुकता में मीडिया एक बड़ी भूमिका हो सकती है । सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रकाश डालते हुए उसके माध्यम से कैसे हम संदेशों को व्यापकता दे सकते है उसकी जानकारी साझा करते हुए इंस्टाग्राम के उपयोग करने पर बल दिया । इसके लिए मीडिया संवेदीकरण कर उन्हें इस मुद्दे पर कवरेज करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए । उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया । 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी ने विद्युत बचत हेतु 5 स्टार रेटिंग वाले उपकरण का उपयोग करने पर बल दिया । उन्होंने बताया कि इससे काफी विद्युत की बचत की जा सकती है । 

अंत मे गायत्री जी ने कार्यक्रम में आए अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया कि आप सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा ।

Friday, 6 September 2024

ऊर्जा दक्षता व अक्षय ऊर्जा कार्यशाला सम्पन्न


कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ व सिटीजन कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप (सीएजी) चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में कैट के राज्य कार्यालय में विद्युत बचत व अक्षय ऊर्जा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । 
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैट छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष जितेन्द्र दोषी जी ने कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज हम विद्युत के सम्बंध में बात करने के लिए एकत्र हुए है । यह वर्तमान समय का ज्वलंत मुद्दा है । जिस तरह से जंगल खत्म हो रहे हैं खनिज धीरे धीरे समाप्त हो रहा है । उससे चिताएं काफी है इसे बचाने के लिए उपाय करना ही होगा । उन्होंने कहा कि सीएजी का कार्यक्रम मैं पूर्व में भी अटेंड किया हूं काफी उपयोगी है । हम सबको जानना चाहिए । 
विक्रम सिंहदेव ने कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज हम नए विषय मे जानकारी मिलेगी हम उत्सुक है जानने के लिए की ट्रेडर्स से जुड़े लोग कैसे विद्युत बंचाने की दिशा में सहायक हो सकते है । हम पूरी तरह इस अभियान में साथ है । 
अमर पारवानी जी ने विस्तार से ग्लोबल स्तर की बातों को रखते हुए बताया कि हम छोटी छोटी बातों पर अगर ध्यान देंगे तो बहुत ज्यादा से ज्यादा विद्युत बचत कर पाएंगे जो हमारे लिए ही सहायक सिद्ध होगा । हमे अपने जानकारी को मजबूत करना चाहिए और इस तरह के आयोजन लगातार होने चाहिए । उन्होंने वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की बात भी कही । 

मुख्य वक्ता व अतिथि पूर्व सलाहकार क्रेडा संजीव जैन ने विद्युत बचत के उपायों व अक्षय ऊर्जा के उपयोग के तकनीकी पक्षों को रखते हुए शासन की योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी तथा हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया । जैन जी ने नई नई तकनीकों व शासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए जनभागीदारी के लिए आवाहन किया । अनमोल फाउंडेशन के संस्थापक संजय शर्मा ने विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार व विद्युत अधिनियम 2003 व संसोधन अधिनियम 2020 के बारे में जानकारी दी । तथा उपभोक्ता अपनी समस्याओं के लिए कहां और किस तरह आवेदन कर सकते है उसके बारे में जानकारी देते हुए विद्युत शिकायत निवारण फोरम व मोर बिजली एप तथा टोल फ्री नम्बर के बारे में विस्तार से जानकारी दी । सीएजी के रिसर्चर मनिकनन्दन ने विद्युत एफिशिएंसी व सौर्य ऊर्जा के बारे में जानकारी देते हुए विद्युत आडिट व स्मार्ट मीटर के सम्बंध में बताया तथा कौन कौन से विद्युत उपकरण विद्युत बंचाने में मददगार है उनकी जानकारी दी । कैट के सदस्यों ने अपने प्रश्नों के उत्तर वक्ताओं से जान संतुष्ट हुए । अंत मे कैट की तरफ से अतिथियों व  वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । 
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन सुविन्दर सिंह जी ने किया और अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त मोहन वर्ल्यानी जी ने किया । इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका मोहन वर्ल्यानी जी की रही जिनके मेहनत के परिणामस्वरूप यह कार्यक्रम सफल रहा ।

कैट छत्तीसगढ़ ने किया संजय शर्मा का सम्मान

कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ व सिटीजन कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप (सीएजी) चेन्नई* के संयुक्त तत्वावधान में *विद्युत बचत व अक्षय ऊर्जा* विषय पर आयोजित कार्यशाला में *विद्युत उपभोक्ता अधिकार* के बारे में बतौर
 अतिथि व वक्ता के रूप में शामिल होने का अवसर मिला । इस अवसर पर कैट छत्तीसगढ़ द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...