कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ व सिटीजन कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप (सीएजी) चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में कैट के राज्य कार्यालय में विद्युत बचत व अक्षय ऊर्जा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैट छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष जितेन्द्र दोषी जी ने कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज हम विद्युत के सम्बंध में बात करने के लिए एकत्र हुए है । यह वर्तमान समय का ज्वलंत मुद्दा है । जिस तरह से जंगल खत्म हो रहे हैं खनिज धीरे धीरे समाप्त हो रहा है । उससे चिताएं काफी है इसे बचाने के लिए उपाय करना ही होगा । उन्होंने कहा कि सीएजी का कार्यक्रम मैं पूर्व में भी अटेंड किया हूं काफी उपयोगी है । हम सबको जानना चाहिए ।
विक्रम सिंहदेव ने कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज हम नए विषय मे जानकारी मिलेगी हम उत्सुक है जानने के लिए की ट्रेडर्स से जुड़े लोग कैसे विद्युत बंचाने की दिशा में सहायक हो सकते है । हम पूरी तरह इस अभियान में साथ है ।
अमर पारवानी जी ने विस्तार से ग्लोबल स्तर की बातों को रखते हुए बताया कि हम छोटी छोटी बातों पर अगर ध्यान देंगे तो बहुत ज्यादा से ज्यादा विद्युत बचत कर पाएंगे जो हमारे लिए ही सहायक सिद्ध होगा । हमे अपने जानकारी को मजबूत करना चाहिए और इस तरह के आयोजन लगातार होने चाहिए । उन्होंने वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की बात भी कही ।
मुख्य वक्ता व अतिथि पूर्व सलाहकार क्रेडा संजीव जैन ने विद्युत बचत के उपायों व अक्षय ऊर्जा के उपयोग के तकनीकी पक्षों को रखते हुए शासन की योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी तथा हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया । जैन जी ने नई नई तकनीकों व शासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए जनभागीदारी के लिए आवाहन किया । अनमोल फाउंडेशन के संस्थापक संजय शर्मा ने विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार व विद्युत अधिनियम 2003 व संसोधन अधिनियम 2020 के बारे में जानकारी दी । तथा उपभोक्ता अपनी समस्याओं के लिए कहां और किस तरह आवेदन कर सकते है उसके बारे में जानकारी देते हुए विद्युत शिकायत निवारण फोरम व मोर बिजली एप तथा टोल फ्री नम्बर के बारे में विस्तार से जानकारी दी । सीएजी के रिसर्चर मनिकनन्दन ने विद्युत एफिशिएंसी व सौर्य ऊर्जा के बारे में जानकारी देते हुए विद्युत आडिट व स्मार्ट मीटर के सम्बंध में बताया तथा कौन कौन से विद्युत उपकरण विद्युत बंचाने में मददगार है उनकी जानकारी दी । कैट के सदस्यों ने अपने प्रश्नों के उत्तर वक्ताओं से जान संतुष्ट हुए । अंत मे कैट की तरफ से अतिथियों व वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन सुविन्दर सिंह जी ने किया और अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त मोहन वर्ल्यानी जी ने किया । इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका मोहन वर्ल्यानी जी की रही जिनके मेहनत के परिणामस्वरूप यह कार्यक्रम सफल रहा ।
No comments:
Post a Comment