Monday, 30 June 2025

आंगनबाड़ी न होने से सुविधाओं से वंचित बच्चे

तुलबुल ग्राम के ये नन्हे बच्चे गांव में आंगनबाड़ी न होने से उन सुविधाओं से वंचित है । 
पहाड़ी पर बसे इस ग्राम में कल अनमोल फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा ने लोगों के साथ बैठक कर आंगनबाड़ी खुलवाने की रणनीति पर चर्चा की । 
बच्चों के लिए आंगनबाड़ी की होनी ही चाहिए, शिक्षा व स्वास्थ्य की दृष्टि से आंगनबाड़ी होने से बच्चों का शारिरिक व मानशिक विकास होगा 

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...