Tuesday, 26 November 2024

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम का आयोजन रिक्शा कालोनी पटपर भाटापारा में किया गया।  कार्यक्रम  का शुरुवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।संस्था के परियोजना निदेशक  मंगल पाण्डेय ने अतिथियों एवं उपस्थित समुदाय के लोगों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि विगत वर्ष 2014 से  बलौदाबाजार जिले में  लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा  है। संस्था द्वारा एचआईवी /एड्स के संबंध में काम करने का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स को नियंत्रित करना है। तथा उच्च जोखिम समूह को नियमित रूप से  जांच कराने व एड्स से जुड़े हुए विषयों पर जागरूक करना है। जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार एवं सिविल अस्पताल भाटापारा में एच.आई.वी/एड्स का  जांच मुफ्त में किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दैनिक भास्कर, नई दुनिया मीडिया प्रभारी सत्यनारायण पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समुदाय को एचआईवी/एड्स , क्षयरोग, कुपोषण एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से लड़ने हेतु चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा एवं स्वास्थ्य विभाग  द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है। संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग का सकारात्मक सहयोग करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। क्योंकि इनके द्वारा एच आई वी/एड्स संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि क्षय रोग समन्वयक मदन विश्वकर्मा  द्वारा टी बी के लक्षण, दुष्प्रभाव एवं उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैरालिगल वालेंटियर मोनिका दीक्षित के द्वारा महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दिया गया। शासकीय प्राथमिक शाला लालबहादुर शास्त्री वार्ड के शिक्षक वीरेंद्र मानसरोवर ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एचआईवी /एड्स , क्षयरोग, यौन जनित रोग, नशामुक्ति तथा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के साथ - साथ समुदाय को जागरूक एवं सशक्त करने हेतु चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।मिशन शक्ति परियोजना बलौदाबाजार की जिला समन्वयक प्रीति नवरत्न ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण में लैंगिक असमानता बहुत बढ़ा बाधक है। हम सभी को लैंगिक असमानता जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा।सांस्कृतिक कार्यक्रम  नृत्य प्रतियोगिता में  दीपा विश्वकर्मा,मंजू यादव, पूर्वी यादव,निशा विश्वकर्मा,माही यादव, कनिका देवदास, दीपिका यादव, शालिनी साहू, द्रौपदी साहू, मुस्कान, दीक्षा,रूबी एवं सुरेश कुमार ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह के द्वारा किया गया। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी सह लेखापाल दशोदा साहू एवं काउन्सलर सुलोचना देवांगन के द्वारा अतिथियों, प्रतिभागियों एवं समुदाय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आउट रीच वर्कर यशपाल जांगड़े, बिंदेश्वरी टंडन, प्रियंका मेश्राम, अनिता लहरे, विनोद सोनी,साथी शिक्षक सुखबाई बंजारे, रेखा कोसले, ललिता सोनवानी, लता सोनवानी, सतीश गेंदरे, मिशन शक्ति परियोजना बलौदाबाजार की लेखापाल  सुश्री नम्रता साहू ,सिविल अस्पताल भाटापारा के फत्तेलाल साहू, शिवकुमार, शिक्षक शत्रुघ्न कुर्रे  का सराहनीय योगदान रहा।

Tuesday, 19 November 2024

Meeting of Electricity Consumer Forum concluded at Agricultural Research Center Barima Mainpat

In the state of Chhattisgarh, a meeting of the Forum of Rural Households, Small Traders and Farmers Electricity Consumers in collaboration with Civic Consumer and Civic Action Group” Chennai and Anmol Foundation Raipur was held at Agricultural Research Center Barima Mainpat in which 45 people from the area participated.


Addressing the program, Anmol Foundation Director Sanjay Sharma told about CAG that CAG has been working for many years on different subjects for the rights of consumers and is working in 6 states of the country regarding electricity savings. Which includes Chhattisgarh In which Chhattisgarh is included, here along with Anmol Foundation, it is working for capacity development of electricity consumers in different districts, which includes meetings, workshops and seminars.

Vindeshwari Pankra, social influencer, agriculture expert and authorized officer of Tribal Welfare Cooperative Society and expert on renewal energy, while giving information about the star rated irrigation pumps being provided by government to the farmers, emphasized on the use of solar pumps.

People were also advised to use electricity in their homes only when needed to save electricity. Shared detailed information about the process of applying and availing the benefits of PM Suryaghar Yojana and also answered people's questions.


Rajmeru Rajasthan representative and electricity expert Rakesh Rai shared detailed information about the electricity tariff plan and told people about the needs of electricity saving that we have to save minerals, water, electricity and other resources for the coming generation. So that we can live a happy life ahead also.


Krishna of Gram Adhikar Manch started the program by welcoming the guests and participants and introduced them and concluded the program by expressing his gratitude.

कृषि अनुसंधान केंद्र बरिमा मैनपाट में विद्युत उपभोक्ता फोरम की बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ राज्य में  सिविक कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप” चेन्नई व अनमोल फाउंडेशन रायपुर के साथ मिलकर ग्रामीण घरेलू,छोटे व्यापारी व कृषक विद्युत् उपभोक्ताओं के फोरम की बैठक कृषि अनुसंधान केंद्र बरिमा मैनपाट में की गई जिसमें क्षेत्र से 45 लोगों ने भाग लिया । 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनमोल फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा ने सीएजी के बारे में बताया की सीएजी उपभोक्ताओं के अधिकार के लिए अलग अलग विषयों पर कई वर्षों से कार्य करते आ रही है विद्युत बचत के सम्बंध में देश के 6 राज्यों में कार्य कर रही है जिसमे एक छत्तीसगढ़ शामिल है यहां अनमोल फाउंडेशन के साथ अलग अलग जिलो में विद्युत उपभोक्ताओं के क्षमता विकास के लिए कार्य कर रही है जिनमे बैठके व कार्यशालाएं व सेमिनार शामिल है । उन्होंने उपभोक्ता के अधिकार व विद्युत कंज्यूमर फोरम के बारे में जानकारी साझा की ।
 सोशल इंफ्लुएंसर ,कृषि विशेषज्ञ व आदिमजाति कल्याण सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी व रिनेवल एनर्जी के एक्सपर्ट विन्देश्वरी पैंकरा ने किसानों के लिए सासन द्वारा दिए जा रहे सोलर पंप के स्टार रेटिंग वाले सिंचाई पम्पों के बारे में जानकारी देते हुए उपयोग पर बल दिया । साथ ही लोगों से विद्युत बचाने हेतु जरूरत पर ही घरों में विद्युत उपयोग करने की सलाह दी । पीएम सूर्यघर योजना का लाभ लेने व उसके आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की और लोगों के सवालों के जबाब भी दिए । राजमेरु राजस्थान के प्रतिनिधि व विद्युत विशेषज्ञ राकेश राय ने विद्युत टैरिफ प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की विद्युत बचत की जरूरतों के बारे में लोगों बताया कि आने वाली पीढ़ी के लिए हमे खनिज ,पानी, बिजली व अन्य संसाधनों को बचत करके रखना है ताकि हमारे आगे की भी सुखमय जीवन व्यतीत कर सके। 
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम अधिकार मंच से कृष्ण कुमार ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत कर परिचय के साथ कि तथा कार्यक्रम का समापन व आभार व्यक्त किया । 
                                                                                                                                                                                                               

Saturday, 16 November 2024

Electricity Consumer workshop in hotel Swarn at mahasamund

Capacity building workshop for electricity consumers (domestic, commercial, small and medium enterprises) was organized at Hotel Swarn in Mahasamund district of Chhattisgarh state under the joint aegis of Anmol Foundation Raipur and Civic Consumer and Civic Action Group Chennai (www.cag.org.in). 
Dr. Ekta Langer wife of District Magistrate Mahasamund district presided over the program as the chief guest. Addressing the program, she explained the utility of electricity and its importance in detail that electricity is an important part of our lives today. We cannot do any work without it. Electricity helps in every work from kitchen to office. People get scared just by imagining its absence. The whole world is concerned about electricity saving and new sources and is engaged in ensuring the system by promoting solar energy. She appealed to the participants that it is the responsibility of all of us to conserve electricity by installing LED bulbs and using electricity only when needed. Also, she stressed on taking advantage of the government schemes and taking advantage of PM Surya Ghar Yojana. He praised the work of CAG and Anmol Foundation and assured help in every possible program. While addressing the program, CAG Chennai researcher Manikandan Ji shared information about the electricity system and its structure in Chhattisgarh, domestic and commercial tariff plan, PM Suryaghar Yojana, agricultural solar pump and star rating through PPT and also answered the questions of the participants. Giving detailed information about the program, Anmol Foundation director Sanjay Sharma said that CAG is running this program in 6 states of India and has been working for the benefit of consumers in Chennai for the last several years. He informed that in Chhattisgarh, in collaboration with Anmol Foundation, it is working to create awareness among consumers and develop their capacity through meetings, workshops and seminars in different districts. While addressing the program, detailed information was provided regarding the rights and facilities of electricity consumers and the functions and responsibilities of Consumer Forum and Electricity Regulatory Commission. The program was inaugurated by Dr Suresh Shukla, Director of Nidan Sansthan, by welcoming the guests and participants by presenting them with a bouquet of flowers and also introducing the guests. At the end of the program, the guests were honored by presenting them mementoes and expressed gratitude for the participation of the participants in making the program successful. Yours 
Sanjay Sharma, 
Director Anmol Foundation

विद्युत बचत कर आने वाली पीढ़ी को खुशियां देने वाले है

 छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले में होटल स्वर्ण में अनमोल फाउंडेशन रायपुर व सिविक कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप” चेन्नई (www.cag.org.in) के संयुक्त तत्वावधान में  विद्युत् उपभोक्ताओं ( घरेलु ,वाणिज्यिक,लघु और मध्यम उद्यम) की क्षमता वृद्धि कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर रूप में डॉक्टर एकता लंगेर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्युत उपयोगिता व उसके महत्व को विस्तार से बताया कि आज हमारे जीवन मे विद्युत एक अहम हिस्सा है । इसके बिना हम कोई कार्य नहीं कर सकते । किचन से लेकर आफिस तक का हर एक काम मे बिजली का सहयोग होता है । इसकी न होने की कल्पना मात्र से ही लोग सहम जाते हैं । पूरा विश्व विद्युत बचत व नए स्रोतों के सम्बंध में चिंतित है और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर व्यवस्था सुनिश्चित करने में लगा हुआ है ।उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि हम सबका दायित्व है कि हम बिजली का संरक्षण एलईडी बल्ब लगा व जरूरत पर ही विद्युत उपयोग करने का आवाहन किया साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ लेकर पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने पर बल दिया । उन्होंने सीएजी व अनमोल फाउंडेशन के कार्यों की काफी सराहना की व हर सम्भव कार्यक्रमों में मदद का आश्वासन दिया । 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएजी चेन्नई के रिसर्चर मनिकनन्दन जी ने छत्तीसगढ़ में बिजली व्यवस्था व उसके ढांचा, घरेलू व व्यावसायिक टैरिफ प्लान , पी एम सूर्यघर योजना, कृषि सोलर पम्प तथा स्टार रेटिंग के बारे में विस्तार से पीपीटी के माध्यम से जानकारी साझा की और प्रतिभागियों के सवालों के जबाब भी दिए । 
अनमोल फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा ने कार्यक्रम के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सीएजी यह कार्यक्रम भारत के 6 राज्यों में संचालित कर रही है तथा चेन्नई में विगत कई वर्षों से उपभोक्ताओं के हितार्थ कार्य कर रही है । छत्तीसगढ़ में अनमोल फाउंडेशन के साथ मिलकर अलग अलग जिलों में उपभोक्ताओं को जागरुक करने क्षमता विकास करने के लिए बैठक , कार्यशाला व सेमिनार के माध्यम से कार्य कर रही है इसकी जानकारी दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार व सुविधाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की व कंज्यूमर फोरम व विद्युत नियामक आयोग के कार्यों व दायित्व के सम्बंध में बताया । 
कार्यक्रम को शुभारंभ निदान संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुरेश शुक्ला ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत फूलों के गुस्ता भेंटकर किया साथ ही अतिथियों का परिचय दिया । कार्यक्रम के अंत मे स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान भी किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिभागियों की सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया । 
                                                     

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...