Wednesday, 24 December 2025

रायपुर में स्वराज संवाद कार्यशाला

बगधरा संस्था राजस्थान द्वारा स्वराज संवाद कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल वेंकटेश रायपुर में की गई। जिसमें राज्य जमीनी स्तर पर कार्यरत 29 स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम के दौरान स्वराज संवाद के सम्बंध में व्यापक जानकारी बगधरा संस्थान के जयेश जोशी जी ने बताया साथ सुदीप शर्मा व माजिद खान जी ने स्वराज संवाद के तहत राजस्थान में किए गए अपने प्रयासों व अनुभवों को साझा किया । 
पारंपरिक संस्कृति, पारंपरिक कृषि, पारंपरिक जीवन शैली, पारंपरिक खान व पारंपरिक धरोहरों पर व्यापकता के साथ प्रतिभागियों ने अपने प्रयासों व अनुभवों को साझा किया 
#स्वराजसंवाद #swarajsanvaad #Bagdhara #chhattisgarh #traditional #traditionalculture #raipur #rajsthan #workshop

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...