Tuesday, 30 April 2019

स्वेच्छिक क्षेत्र कार्यरत लोगों की मल्टी स्टेक होल्डर्स मीटिंग

छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत स्वेच्छिक संस्थाओं व जन संगठनों की मल्टी स्टेक होल्डर्स मीटिंग आज रायपुर के होटल मयूरा में आयोजित की गई । जिसमे कासा कार्यक्रम प्रमुख श्री जयंत कुमार जी, श्री जोसेफ जेम्स जी श्री रजत चौधरी जी श्रीमती माधुरी पाठक जी, सृजन केंद्र डभरा से श्री मुरलीधर चन्द्रम जी व अलग अलग जिलों से कुल 30 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

Friday, 19 April 2019

जोहार पर परियोजना अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यशाला


फाइंड योर फीट लखनऊ द्वारा जोहार परियोजना अंतर्गत “आदिवासी अधिकार एवं जन पात्रता” विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होटल वेंकटेश  में किया गया जिसमे राज्य के अलग अलग जिलों में कार्यरत स्वेच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया उक्त कार्यशाला में फाइंड योर फीट द्वारा किए जा रहे प्रयासों व उपलब्धियों को साझा किया गया तथा भविष्य में किस तरह से आदिवासियों के विकास में कार्य किया जाए उस पर चर्चा हुई |

हेल्पेज इंडिया द्वारा तीजन बाई का सम्मान


हेल्पेज इंडिया रायपुर व वरिष्ठ नागरिक महासंघ भिलाई द्वारा पंडवानी गायिका पदमश्री, पद्मभूषण व पद्मविभूषण सम्मान से सम्मानित डाक्टर तीजन बाई का अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रीफल,साल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर हेल्पेज इंडिया के राज्य समन्वयक श्री शुभांकर विस्वास व वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे |

सहभागी चारामा द्वारा जैविक को बढ़ावा


सहभागी समाज सेवी संस्था द्वारा जैविक खेती का मॉडल तैयार कर ग्रामीणों को सीखने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया जा रहा है, मुझे संस्था के प्रशिक्षण केंद्र में जाने और देखने सीखने का अवसर मिला । बहुत ही सराहनीय व अच्छा प्रयास है ।

आक्सफैम द्वारा पेसा पर कार्यशाला


ऑक्सफैम इंडिया द्वारा *Towards Autonomy & Accountability State of PESA Act Chhattisgarh* विषय पर पेशा क्षेत्र में कार्यरत स्वंय सेवी संस्थाओं का एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला रायपुर के होटल *द जॉन* में आयोजित किया । उक्त कार्यशाला को मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, मुख्यमंत्री के ग्रामीण विकास व कृषि सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा व मेधालेखा महाराष्ट्र के श्री मोहन हीरा भाई व मिलिंद बोकिल तथा आंध्रप्रदेश के पल्लव त्रिनाध राव, विधायक शिशुपाल सोरी व अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष राणा जी ने संबोधित किया व इस कानून के सही क्रियान्वयन न हो पाने पर चिंता जाहिर की ।

समावेशी शहर विषय पर कार्यशाला


महिला शिक्षा कल्याण प्रशिक्षण परिषद्  बिलासपुर द्वारा समवेसी शहर 2 विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे बिलासपुर शहर के अलग अलग वार्डो के 100 से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मुरलीधर चन्द्रम अध्यक्ष सृजन केंद्र डभरा द्वारा किया गया, कार्यक्रम में स्मार्ट शहर में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की स्थिति पर चर्चा कर ज्ञापन तैयार किया जिसे शासन को सौपा गया |

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...