Tuesday, 30 April 2019

स्वेच्छिक क्षेत्र कार्यरत लोगों की मल्टी स्टेक होल्डर्स मीटिंग

छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत स्वेच्छिक संस्थाओं व जन संगठनों की मल्टी स्टेक होल्डर्स मीटिंग आज रायपुर के होटल मयूरा में आयोजित की गई । जिसमे कासा कार्यक्रम प्रमुख श्री जयंत कुमार जी, श्री जोसेफ जेम्स जी श्री रजत चौधरी जी श्रीमती माधुरी पाठक जी, सृजन केंद्र डभरा से श्री मुरलीधर चन्द्रम जी व अलग अलग जिलों से कुल 30 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...