Friday, 19 April 2019

आक्सफैम द्वारा पेसा पर कार्यशाला


ऑक्सफैम इंडिया द्वारा *Towards Autonomy & Accountability State of PESA Act Chhattisgarh* विषय पर पेशा क्षेत्र में कार्यरत स्वंय सेवी संस्थाओं का एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला रायपुर के होटल *द जॉन* में आयोजित किया । उक्त कार्यशाला को मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, मुख्यमंत्री के ग्रामीण विकास व कृषि सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा व मेधालेखा महाराष्ट्र के श्री मोहन हीरा भाई व मिलिंद बोकिल तथा आंध्रप्रदेश के पल्लव त्रिनाध राव, विधायक शिशुपाल सोरी व अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष राणा जी ने संबोधित किया व इस कानून के सही क्रियान्वयन न हो पाने पर चिंता जाहिर की ।

No comments:

Post a Comment

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...