Friday, 19 April 2019

आक्सफैम द्वारा पेसा पर कार्यशाला


ऑक्सफैम इंडिया द्वारा *Towards Autonomy & Accountability State of PESA Act Chhattisgarh* विषय पर पेशा क्षेत्र में कार्यरत स्वंय सेवी संस्थाओं का एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला रायपुर के होटल *द जॉन* में आयोजित किया । उक्त कार्यशाला को मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, मुख्यमंत्री के ग्रामीण विकास व कृषि सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा व मेधालेखा महाराष्ट्र के श्री मोहन हीरा भाई व मिलिंद बोकिल तथा आंध्रप्रदेश के पल्लव त्रिनाध राव, विधायक शिशुपाल सोरी व अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष राणा जी ने संबोधित किया व इस कानून के सही क्रियान्वयन न हो पाने पर चिंता जाहिर की ।

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...