Monday, 15 July 2019

बैगा समाज ने स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडे 5 दिन देने की मांग की

आदिम जाति वैगा समाज छत्तीसगढ़ द्वारा कवर्धा जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जा रहे अंडे का समर्थन किया है तथा मांग की की इसे सप्ताह में 5 दिवस प्रदान किया जाए ।
ज्ञात हो कि वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार ने नए सत्र से सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडे देने का आदेश दिया है जिसके आधार पर अब स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा दिया जाना प्रारम्भ हुआ है ।
जिसका विरोध कुछ संगठन मिलकर कर रहे है विधानसभा में भी इसके विरोध में स्वर उठे । जबकि NFH4 अध्ययन के अनुसार 34 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार है जिसमे से 44 % बच्चे अनुसूचित जाति के होते है । ग्रामीण क्षेत्रों तो हर दूसरा बच्चा कुपोषण का शिकार होता है ।
इन्ही बातों को ध्यान में रखकर आदिम जाति बैगा समाज छत्तीसगढ़ द्वारा अंडे को 5 दिन बढ़ाने की मांग के साथ साथ मुर्गी पालन को बढ़ावा देने, स्वंय सहायता समूहों को मध्यान्ह भोजन का संचालन देने तथा समुदाय आधारित निगरानी समिति का गठन करने की मांग की है ।

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...