Sunday, 29 March 2020

कुरूद में अनुभति द्वारा मास्क वितरित कर जागरूक किया जा रहा

कोरोना महामारी से बचने के लिए जहां एक तरफ घर मे रहना ही उपाय है वैसे में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मास्टर आफ सोशल वर्क की छात्रा अनुभूति चंद्राकर ने कोरोना महामारी में घर मे छुप कर रहने की बजाय लोगों के बीच जाकर उन्हें सुरक्षित करने का प्रयास कर रही है ।
अपने गृह क्षेत्र धमतरी जिले के कुरूद में गरीब परिवारों को मास्क व भोजन वितरित कर उन्हें घर मे ही रहने तथा साफ सफाई के लिए प्रेरित कर रही है 
स्थानीय स्तर पर मास्क न मिलने पर इन्होंने बनाने के लिए आर्डर देकर बनाई और वितरित कर रही है इसके साथ ही वालंटियर ग्रुप बना लोगों की समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर रही है । ऐसे युवाओं को सलाम है ।

कोरोना से निपटने जागरूक कर रहे युवा

कुशा भाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय की MSW फाइल वर्ष की छात्रा रूमाना खान  अपने निवास स्थान अम्बिकापुर में अपने पढ़ाई के दौरान सीखे गए  समाज सेवा को जमीन पर कर दिखाने का मौका छोड़ना नही चाहती ।
कोरोना महामारी की वजह से विश्वविद्यालय बन्द कर दिया गया जिसके बाद ये और इनके सभी साथी अपने अपने घरों को चले गए लेकिन जब इन्हें पता चला कि इस महामारी में तो समाज सेवकों की ज्यादा भूमिका है तो ये अपने गृह क्षेत्र में ही लोगों के बीच जाकर निशुल्क मास्क वितरण कर रही  है साथ ही लोगो को समझाइश भी दे रही है कि घर मे रहे शोशल डिस्टेंस को मेंटेन करें। हाथ साफ करते रहे । 
इनका प्रयास युवाओं के लिए प्रेरणादायक है इस प्रकार रूमाना खान जैसी युवा आगे अगर तन,मन धन से लोगों की सेवा कर रहे जो सराहनीय है और प्रेरणा दायक भी ।

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...