Sunday, 29 March 2020

कोरोना से निपटने जागरूक कर रहे युवा

कुशा भाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय की MSW फाइल वर्ष की छात्रा रूमाना खान  अपने निवास स्थान अम्बिकापुर में अपने पढ़ाई के दौरान सीखे गए  समाज सेवा को जमीन पर कर दिखाने का मौका छोड़ना नही चाहती ।
कोरोना महामारी की वजह से विश्वविद्यालय बन्द कर दिया गया जिसके बाद ये और इनके सभी साथी अपने अपने घरों को चले गए लेकिन जब इन्हें पता चला कि इस महामारी में तो समाज सेवकों की ज्यादा भूमिका है तो ये अपने गृह क्षेत्र में ही लोगों के बीच जाकर निशुल्क मास्क वितरण कर रही  है साथ ही लोगो को समझाइश भी दे रही है कि घर मे रहे शोशल डिस्टेंस को मेंटेन करें। हाथ साफ करते रहे । 
इनका प्रयास युवाओं के लिए प्रेरणादायक है इस प्रकार रूमाना खान जैसी युवा आगे अगर तन,मन धन से लोगों की सेवा कर रहे जो सराहनीय है और प्रेरणा दायक भी ।

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...