Sunday, 29 March 2020

कुरूद में अनुभति द्वारा मास्क वितरित कर जागरूक किया जा रहा

कोरोना महामारी से बचने के लिए जहां एक तरफ घर मे रहना ही उपाय है वैसे में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मास्टर आफ सोशल वर्क की छात्रा अनुभूति चंद्राकर ने कोरोना महामारी में घर मे छुप कर रहने की बजाय लोगों के बीच जाकर उन्हें सुरक्षित करने का प्रयास कर रही है ।
अपने गृह क्षेत्र धमतरी जिले के कुरूद में गरीब परिवारों को मास्क व भोजन वितरित कर उन्हें घर मे ही रहने तथा साफ सफाई के लिए प्रेरित कर रही है 
स्थानीय स्तर पर मास्क न मिलने पर इन्होंने बनाने के लिए आर्डर देकर बनाई और वितरित कर रही है इसके साथ ही वालंटियर ग्रुप बना लोगों की समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर रही है । ऐसे युवाओं को सलाम है ।

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...