Tuesday, 22 September 2020

MHH विषय पर प्रशिक्षण वेबीनार

अनमोल फाउंडेशन द्वारा The water supply & sanitation collaborative council ( WSSCC) व The global Interfaith WASH alliance के संयुक्त तत्वावधान में Menstrual Health & Hygiene (MHH) विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण वेबीनार का आयोजन किया गया । जिसमें राज्य में उक्त विषय पर कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती सुरेशा लाम्बे महाराष्ट्र व श्रीमती वंदना शर्मा जी जीवा से रही । कार्यक्रम का संयोजन श्री रोहित बिजवान ने किया । 

No comments:

Post a Comment

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...