Tuesday, 22 September 2020

MHH विषय पर प्रशिक्षण वेबीनार

अनमोल फाउंडेशन द्वारा The water supply & sanitation collaborative council ( WSSCC) व The global Interfaith WASH alliance के संयुक्त तत्वावधान में Menstrual Health & Hygiene (MHH) विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण वेबीनार का आयोजन किया गया । जिसमें राज्य में उक्त विषय पर कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती सुरेशा लाम्बे महाराष्ट्र व श्रीमती वंदना शर्मा जी जीवा से रही । कार्यक्रम का संयोजन श्री रोहित बिजवान ने किया । 

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...