Friday, 13 November 2020

COVID-19 के प्रभाव से बचाव में लोगों की मददगार साबित होती हर सम्भव फाउंडेशन

हर संभव फाउंडेशन ने वैश्विक महामारी  कोरोना से बचाव के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों के बीच जाकर मदद करने का प्रयास किया 
फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष आपदा कोष में  11,000 रुपए की आर्थिक मदद,अस्पताल गली मोहल्ले, सब्जीवालो, रेहडी वाले, फ्रेरी वाले जरूरतमंद भाइयों को ,घरेलू कामगार महिलाओं, गुरुद्वारा में पुलिस कर्मियों आदि को 7000 से अधिक मास्क, जोन  क्रमांक 5 नगर निगम में 27 दिन भोजन वितरण एवं भोजन वयवस्था करके सूखा राशन एवं भोजन की व्यवस्था में सहयोग पूर्ण सहयोग किया, पक्षियों  को पानी मिल सके इसके लिए सकोरे वितरण किए, 
जिला प्रशासन के साथ मिलकर  निशुल्क काढ़ा वितरण, मानसिक तनाव दूर करने हेतु संगीत कार्यक्रम,पेंटिंग्स व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । 
वर्तमान में  फाउंडेशन 150 से अधिक महिलाओं का गुप्र है कोरोना वायरस में सोशल डिस्टेंसिंग ,,,मानव दूरी के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान लोगों को जागरूक करने का भी कार्य कर रही है । फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी के नेतृत्व में लगातार प्रयास किया जा रहा है । 

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...