Friday, 29 January 2021

*जन जुड़ाव*की नन्ही फॉलोअर का गांधी जी के पुण्यतिथि पर स्वच्छता संदेश

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर *जन जुड़ाव* सबसे मासूम फॉलोअर अम्बिकापुर से 5 वी कक्षा की छात्रा निदा सिद्दीकी ने *जन जुड़ाव*  को गांधी जी का स्वच्छता संदेश देते हुए चित्रकला तैयार कर भेजी है । जो कि बहुत ही सुंदर है निदा *जन जुड़ाव* की सबसे कम उम्र की फॉलोअर है और नियमित स्वच्छता व पर्यावरण के मुद्दे पर चित्रकला तैयार कर *जन जुड़ाव* के माध्यम से लोगों तक संदेश देती है ।

Thursday, 21 January 2021

ग्राम अधिकार मंच की बैठक सम्पन्न

सरगुजा जिले अम्बिकापुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नवानगर व पम्पापुर में ग्राम अधिकार मंच के  प्रमुखों व सदस्यों के साथ ग्राम स्तरीय  बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम अधिकार मंच का पुनर्गठन, नियमावली, वार्षिक योजना, सदस्यता शुल्क,  के साथ संगठन के क्षमता वर्धन पर चर्चा  कर मंच को सशक्त बनाना । बैठक  में कासा रायपुर के साथी उपस्थित रहे और सदस्यों से विस्तार से चर्चा कर रणनीति बनाने में सदस्यों को सुझाव दिए । 
ग्राम अधिकार मंच 2005 से अम्बिकापुर व मैनपाट विकासखण्ड के 20 ग्रामों में सक्रियता के साथ कार्य करते आ रही है । 
मंच के सदस्यों को सक्रिय कर उनकी क्षमताओं को बढ़ाते हुए उनमे बदलाव को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी लग रहा था कि मंच को ऊर्जा से भरने हेतु रणनीति गत परिवर्तन लाया जाए । इसी संदर्भ में क्षेत्र में लगातार बैठकें की जा रही है । 

Monday, 18 January 2021

दीपांजली ने कोटा बिलासपुर ने मनाया अनमोल फाउंडेशन का स्थापना दिवस

अनमोल फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर बिलासपुर जिले कोटा में सुश्री दीपांजली पाटले द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता व  वृक्षारोपण के माध्यम से स्थापना दिवस मनाया गया 

सुमेला बहरा में मनाया गया अनमोल फाउंडेशन का स्थापना दिवस

अनमोल फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकासखण्ड अंतर्गत नवापारा (सुमेला बहरा ) में श्री राकेश राय व श्री सुरित साय जी द्वारा सफाई अभियान व बच्चों में खेलकूद प्रतियोगिता करा कर स्थापना दिवस मनाया गया । 
ग्रामीण में स्थापना दिवस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला मैनपाट विकासखण्ड के करमहा व घाघी के लोग भी इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए ।

बच्चो में चित्रकला प्रतियोगिता करा स्थापना दिवस मनाया गया

अनमोल फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर अलग अलग जिलों में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है जिसके तहत आज दुर्ग जिले भोथली पूर्व माध्यमिक शाला में पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता प्रबंधन विषय पर चित्रकला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लिया । 
छात्र छात्राओं ने बहुत ही खूबसूरत चित्रकला के माध्यम से पर्यावरण को वचाने व स्वच्छता का संदेश देते हुए स्थापना दिवस मनाया । 
इस अवसर पर स्कूल के प्रधान पाठक श्री ललित कश्यप व शिक्षिका श्रीमती सीमा शर्मा भरपूर सहयोग किया । चित्रकला में प्रत्येक कक्षा  के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । 

निदा सिद्दीकी द्वारा अनमोल फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर स्वच्छता संदेश

अनमोल फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर फाउंडेशन के शुभचिंतक जगह जगह स्थापना दिवस अलग अलग तरह से मना रहे हैं ।
इसी अवसर पर फाउंडेशन की सबसे नन्ही शुभचिंतक अम्बिकापुर निवासी  कक्षा 5वी की छात्रा *सुश्री निदा सिद्दीकी* ने स्वच्छता संदेश देने के लिए खूबसूरत चित्रकला तैयार कर भेजा है । 


अनमोल फाउंडेशन की पूरी टीम अपने नन्ही दोस्त को उज्ज्वल भविष्य हेतु बधाई व शुभकामनाएं  देते हैं ।
#foundationday
#anmolfoundationday

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...