Monday, 18 January 2021

सुमेला बहरा में मनाया गया अनमोल फाउंडेशन का स्थापना दिवस

अनमोल फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकासखण्ड अंतर्गत नवापारा (सुमेला बहरा ) में श्री राकेश राय व श्री सुरित साय जी द्वारा सफाई अभियान व बच्चों में खेलकूद प्रतियोगिता करा कर स्थापना दिवस मनाया गया । 
ग्रामीण में स्थापना दिवस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला मैनपाट विकासखण्ड के करमहा व घाघी के लोग भी इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए ।

No comments:

Post a Comment

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...