Thursday, 21 January 2021

ग्राम अधिकार मंच की बैठक सम्पन्न

सरगुजा जिले अम्बिकापुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नवानगर व पम्पापुर में ग्राम अधिकार मंच के  प्रमुखों व सदस्यों के साथ ग्राम स्तरीय  बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम अधिकार मंच का पुनर्गठन, नियमावली, वार्षिक योजना, सदस्यता शुल्क,  के साथ संगठन के क्षमता वर्धन पर चर्चा  कर मंच को सशक्त बनाना । बैठक  में कासा रायपुर के साथी उपस्थित रहे और सदस्यों से विस्तार से चर्चा कर रणनीति बनाने में सदस्यों को सुझाव दिए । 
ग्राम अधिकार मंच 2005 से अम्बिकापुर व मैनपाट विकासखण्ड के 20 ग्रामों में सक्रियता के साथ कार्य करते आ रही है । 
मंच के सदस्यों को सक्रिय कर उनकी क्षमताओं को बढ़ाते हुए उनमे बदलाव को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी लग रहा था कि मंच को ऊर्जा से भरने हेतु रणनीति गत परिवर्तन लाया जाए । इसी संदर्भ में क्षेत्र में लगातार बैठकें की जा रही है । 

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...