Saturday, 26 June 2021

कृषकों को मचान विधि से खेती हेतु प्रशिक्षण दिया


कासा रायपुर व ग्राम अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम नवानगर में संगठन से जुड़े महिला एवं पुरुष कृषकों को मचान विधि से धान व सब्जी खेती करने हेतु कासा रायपुर के साथियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । 
प्रशिक्षण में 10 ग्रामों से 60 महिला व पुरुष किसानों ने भाग लिया । 


Friday, 25 June 2021

गूंज के सहयोग से अनमोल फाउंडेशन द्वारा कोविड प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित

कोविड की दूसरी लहर के प्रभाव से काफी लोग प्रभावित हुए । लाकडाउन के कारण लोगों का रोजगार पर भी असर पड़ा । जिससे लोगों के समक्ष आजीविका की समस्या निर्मित हो गई । अनमोल फाउंडेशन कोविड में लगातार लोगों के बीच जागरूकता व आवश्यक राहत कार्य संचालित करती आ रही है ।  अनमोल फाउंडेशन के प्रयास से गूंज संस्थान के सहयोग से सरगुजा जिले के अम्बिकापुर व मैनपाट विकास खण्ड अंतर्गत 10 ग्राम के 150 जरूरतमंद परिवारों ग्राम अधिकार मंच के साथ मिलकर राहत कार्यक्रम के तहत खाद्यान सामग्री, सुरक्षा किट व किशोरी बालिकाओं हेतु सेनेटरी पैड का वितरण किया गया । ताकि लोगो को थोड़ी राहत मिले। 

Tuesday, 15 June 2021

हेल्पेज इंडिया द्वारा विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर वेबिनार

हेल्पेज इंडिया के छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर वेबिनार का आयोजन किया गया । वेबिनार में मुख्य वक्ता व अतिथि राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन सुश्री अनुसुइया उइके जी ने वरिष्ठ नागरिकों पर होने वाले दुर्व्यवहार को लेकर चिंता जाहिर की तथा उन्होंने वृद्धाश्रमों में सुविधाओं पर भी चिंता जताते हुए कहा कि जैसा सम्मान व सुविधा वरिष्ठ जनों को मिलना चाहिए वो नही मिलता । स्वैच्छिक संस्थाएं भी वृद्धाश्रमों में जन्मदिन आदि पर जाकर सिर्फ औपचारिकता निभाती है । 
छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के द्वारा किए जाने वाले प्रायसों कि सराहना की और उम्मीद जताई कि स्वैच्छिक संस्थाएं इस दिशा में बेहतर प्रयास करेंगी । 
वेबिनार को संबोधित करते हुए CID रायपुर की AIG श्रीमती भावना गुप्ता ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए गए कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 6 जिलों में चलाए जा रहे  *समपर्ण अभियान* के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । हेल्पेज इंडिया के सीईओ ने एक अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन राज्य प्रमुख शुभांकर विस्वास ने किया ।

Sunday, 6 June 2021

अनमोल फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में खाद्य योजना व संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत द्वारा खाद्य सामग्री वितरण कर शुभारंभ किया

पी एन्ड जी द्वारा सहायतार्थ हेल्पेज इंडिया, अनमोल फाउंडेशन व ग्राम अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिकों के सहायता हेतु खाद्य सामग्री व कोविड सुरक्षा किट प्रदान करने हेतु नवानगर में दूसरे दिन का कार्यक्रम *खाद्य, योजना व संस्कृति मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री अमरजीत भगत के हाथों वितरित किया गया । इस अवसर पर अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा व ग्राम अधिकार मंच के संयोजक श्री राकेश राय जी उपस्थित रहे । माननीय मंत्री जी ने अनमोल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की । 

Friday, 4 June 2021

वृद्धाश्रम राघवपुरी व नावानगर में सुरक्षा किट व पोषक आहार वितरण

पी एन्ड जी के सहयोग से हेल्पेज इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई,अनमोल फाउंडेशन व ग्राम अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में राघवपुरी स्थित वृद्धाश्रम में निवासरत वरिष्ठजनो को सुरक्षा किट जिसमे मास्क, साबुन तथा खाद्यान्न पैकेट जिसमे आंटा, शक्कर, तेल,पोहा, सोया बड़ी,दाल, हल्दी,मशाला,आदि मिलाकर कुल एक माह का खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया । हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ के राज्य प्रमुख शुभांकर विस्वास जी ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के उपायों हाथ की सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सिनेशन अनिवार्य रूप से कराने पर बल दिए। पैकेट वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखते हुए स्वंय से पैकेट लेने की प्रक्रिया चलाई गई ताकि एक दूसरे के संपर्क में कोई न आए ।  वितरण में उप संचालक श्री डीके राय ने अपने विभागीय कर्मचारियों के सहयोग से वितरित करा हेल्पेज इंडिया, अनमोल फाउंडेशन व ग्राम अधिकार मंच को उक्त सहयोग के लिए धन्यवाद दिए। उक्त अवसर पर हेल्पपेज इंडिया छत्तीसगढ़ के राज्य प्रमुख श्री शुभांकर विस्वास, अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा व ग्राम अधिकार मंच के संयोजक श्री राकेश राय उपस्थित रहे । 

पौधा लगाएं जीवन बचाएं

आज विश्व पर्यावरण दिवस है, पर्यावरण बचाना हम सबका कर्तब्य है। वैसे तो विकास के नाम पर जिस तरह से पिछले कुछ दशकों में विनाश किया जा रहा है यह किसी से छुपा नही है ।
एक तरफ तो अभियान चला कर वृक्षारोपण किया जाता है लेकिन यह सिर्फ वृक्षारोपण तक ही सीमित रह जाता है  लगाए गए पौधों  की देखरेख व पानी देना भूल जाते है जिससे उसमे से कुछ ही पौधे बड़े हो पाते है बाकि सब नष्ट हो जाते है ।
बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों ने जिस तरह से प्रदूषण फैला रखा है उससे वायु में भयावह प्रदूषण की स्थिति है यह भी सब जानते ही है । सरकारें इस ओर कितना और कैसे ध्यान देती है इसे सब जान ही रहे है ।
ऐसा लगता है हमारे बड़े बड़े विशालकाय भारतीय पेड़ों का विनाश एक सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है । और उसके बदले विदेशी पौधों को लगाया जा रहा है फिर ऐसे पौधों को लगाया जाता है जिसमे न तो पक्षी अपना घोंसला बना सकते है न ही कीट पतंगे। कोई पौधा हमारे भारतीय पौधों जैसा फल देने वाला नही होता  जिसे खाकर पशु पक्षी अपना जीवन जी सके ।
इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हम आप सभी से अनुरोध करते है पौधा जरूर लगाए और कोशिश करें कि हमारा देशी पौधा ही लगाएं ।
#विश्वपर्यावरणदिवस 

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...