Tuesday, 15 June 2021

हेल्पेज इंडिया द्वारा विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर वेबिनार

हेल्पेज इंडिया के छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर वेबिनार का आयोजन किया गया । वेबिनार में मुख्य वक्ता व अतिथि राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन सुश्री अनुसुइया उइके जी ने वरिष्ठ नागरिकों पर होने वाले दुर्व्यवहार को लेकर चिंता जाहिर की तथा उन्होंने वृद्धाश्रमों में सुविधाओं पर भी चिंता जताते हुए कहा कि जैसा सम्मान व सुविधा वरिष्ठ जनों को मिलना चाहिए वो नही मिलता । स्वैच्छिक संस्थाएं भी वृद्धाश्रमों में जन्मदिन आदि पर जाकर सिर्फ औपचारिकता निभाती है । 
छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के द्वारा किए जाने वाले प्रायसों कि सराहना की और उम्मीद जताई कि स्वैच्छिक संस्थाएं इस दिशा में बेहतर प्रयास करेंगी । 
वेबिनार को संबोधित करते हुए CID रायपुर की AIG श्रीमती भावना गुप्ता ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए गए कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 6 जिलों में चलाए जा रहे  *समपर्ण अभियान* के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । हेल्पेज इंडिया के सीईओ ने एक अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन राज्य प्रमुख शुभांकर विस्वास ने किया ।

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...