सपने वाला सपना लेकर आया 
नौटँकी वाला आया, 
नौटँकी का खेल लाया ,
लड्डू भी लाया, पेड़ा भी लाया,
सपने भर भर के है लाया -----सपने ले लो सपने 
दूध भी लाया ,शक्कर भी लाया 
धी भी लाया कुकर भी लाया 
सपने भर भर के है लाया -----सपने ले लो सपने 
चावल भी लाया दाल भी लाया 
साथ में दारु मुर्गा भी है लाया 
सपने भर भर के है लाया ----सपने ले लो सपने 
धोती भी लाया कपडे भी लाया 
स्मार्ट फोन व लैपटॉप भी है लाया 
सपने जी भर भर के है लाया --सपने ले लो सपने
संजय शर्मा
  
No comments:
Post a Comment