Tuesday, 24 January 2023

जिंदगी गुजर जाती है वक्त के इंतजार में,वक्त है #janjudaw


जिंदगी गुजर जाती है 
वक्त के इंतजार में,
वक्त है कि आता है,चला जाता
जब आता है तब कद्र ही नही होती
जब चला जाता है तब पछतावा छोड़ जाता है
वक्त कद्र हमने नही की 
वक्त हमारी कद्र नही करता 
ए दोस्त अब तो सुधर जा वक्त को पकड़,
कद्र कर एक यही वक्त ही तो हमारा है 
अगर छोड़ दिया तो किसी और का हो जाएगा
समय पर उठो पकड़ो कहि वक्त निकल न जाए
#संजय शर्मा 

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...