Tuesday, 24 January 2023

जिंदगी गुजर जाती है वक्त के इंतजार में,वक्त है #janjudaw


जिंदगी गुजर जाती है 
वक्त के इंतजार में,
वक्त है कि आता है,चला जाता
जब आता है तब कद्र ही नही होती
जब चला जाता है तब पछतावा छोड़ जाता है
वक्त कद्र हमने नही की 
वक्त हमारी कद्र नही करता 
ए दोस्त अब तो सुधर जा वक्त को पकड़,
कद्र कर एक यही वक्त ही तो हमारा है 
अगर छोड़ दिया तो किसी और का हो जाएगा
समय पर उठो पकड़ो कहि वक्त निकल न जाए
#संजय शर्मा 

No comments:

Post a Comment

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...