Friday, 9 August 2024

रायपुर के पर्यावरण प्रेमियों का पानी बचाने अनोखा संदेश

मेटल पार्क रायपुर में उद्यमिता से जुड़ी महिला समूह व पुरुष साथी के साथ मिलकर पर्यावरण बचाने सतत संघर्ष कर रहे है । इन्होंने प्रकृति की ओर सोसाइटी व ग्रीन गो नामक संस्थान का गठन कर । शहर को हरा भरा करने का लगातार प्रयास कर रहे है । साथ ही पानी बचाने का भी संदेश देते नजर आए । 
पानी बंचाने का अनूठा तरीका इस्तेमाल कर संदेश दे रहे हैं जिसमे बरसात में भीगते हुए छतरी को उल्टा कर लोगों को संदेश दे रहे है कि जल को छतरी नुमा गड्ढा बना कर एकत्र कीजिए व जिस प्रकार छतरी से बून्द बून्द पानी नीचे गिर रहा है ठीक उसी तरह बून्द बून्द पानी का उपयोग कीजिए । 
यह बहुत महत्वपूर्ण संदेश है लोगों को प्रेरित करने के लिए । पानी बचाना है तो लोगो को जागना होगा और जगाना भी होगा तभी पानी संचय होगा । 
इस पर कार्यक्रम में गो ग्रीन से अलका भार्गव, तूलिका पांडेय, प्रवीण नायडू, मनीष अग्रवाल चरणजीत सिंह, लेखा पांडेय, वर्षा अग्रवाल, अमर्शा ओहरी, रेणु गुप्ता,गौरी मिश्रा, प्रकृति की ओर सोसाइटी से मोहन वर्ल्यानी जी , स्पर्श से डॉक्टर पुरुषोत्तम चन्द्राकर, अनमोल फाउंडेशन से संजय शर्मा व अन्य शामिल रहे । 
https://youtube.com/shorts/nxSIpyWnAx4?si=0Mn1YZU20yy7DZwx 

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...