Wednesday, 15 May 2019

वाणी की रायपुर में रीजनल वर्कशाप

वालंटरी एक्शन नेटवर्क इंडिया (वानी) द्वारा *भागीदारी और नीति के परिवर्तन को नियंत्रित करने में स्वैच्छिक क्षेत्र को प्रवर्तित करना* विषय पर होटल मयूरा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें स्वैच्छिक क्षेत्र आने वाली वित्तीय,कानूनी, नेटवर्किंग व छोटे होते क्षेत्र से संबंधित समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुई वाणी के हर्ष जी ने वाणी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्वैच्छिक संस्थाओं के संदर्भ मेंकिए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से जानकारी दी इसके साथ साथ सी एस आर की वर्तमान स्थिति व उसके उसमे आने वाली बाधाओं पर चर्चा करते हुए उन समस्याओं के निराकरण हेतु समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर बल दिए, इसके साथ ही एस डी जी पर उन्होंने सभी को काम करने के लिए आवाहन किया ।सरकार के साथ कैसे मिलकर समन्वय करके काम कर सकते है इस पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री छ. ग. शासन के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा जी ने कहा कि हर स्तर पर हम स्वैच्छिक संस्थाओ के साथ है और हमारी प्यूरी कोशिश होगी कि शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में जुड़कर सभी अच्छी भागीदारी करें और अच्छा परिणाम लेकर आए उन्होंने आवाहन किया कि कम से कम एक गांव को एक मॉडल या आदर्श गांव बनाने के लिए काम करें जिससे दुआरे कग्राम के लोग अनुशरण कर सके। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि संस्थाओं को एक विषय पर काम करना चाहिए उससे उनके विषय पर पकड़ अच्छी होती है और काम मे कम्पटीशन नही होता । सृजन केंद्र के अध्यक्ष मुरलीधर चन्द्रम जी ने कार्यशाला में अपने अनुभवों को साझा कर लोगो को संघर्ष के सातग कार्य करने के लिए प्रेरित किया सहभागी समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष व वाणी के प्रबंधकारिणी के सदय श्री बसंत यादव जी ने शासन से स्वैच्छिक क्षेत्र को कैसे सहयोग मिले इस पर चर्चा कर मांग की कम से कम छत्तीसगढ़ वालंटरी एक्शन नेटवर्क के लिए राज्य स्तर पर भवन की व्यवस्था में शासन मदद करे ।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में सी एस आर को लेकर चर्चा हुई जिसमें पैनलिस्ट उद्योगिनी के श्री मानवेन्द्र जी, शिखर युवा मंच के भूपेश भाई , जन कल्याणके योगेंद्र भाई व उड़ीसा के साथी डाक्टर सुरेन्द्र पाल जी ने अपने अपने अनुभवों को साझा किया
कार्यशाला में श्री प्रदीप शर्मा मुख्यमंत्री के सलाहकार ग्रामीण विकास व कृषि )छत्तीसगढ़ शासन व वाणी के सी ई ओ श्री हर्ष जेटली, कासा के राज्य समन्वय श्री रजत चौधरी सृजन केंद्र के अध्यक्ष व वाणी के प्रबंधकारिणी के पूर्व सदस्य श्री मुरलीधर चन्द्रम , सहभागी समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष व वाणी नई दिल्ली के प्रबंधकारिणी के वर्तमान सदस्य श्री बसंत यादव व सीजीवन के अध्यक्ष श्री योगेंद्र प्रताप सिंह के हाथों सीवीवन द्वारा प्रकाशित न्यूज लेटर *स्वैच्छिक संवाद* का विमोचन किया गया ।

कार्यक्रम में  हेल्पेज इंडिया के राज्य समन्वय श्री शुभांकर विस्वास, उद्योगिनी के राज्य समन्वयक श्री मानवेन्द्र सिंह , बचपन बचाओ आंदोलन के संदीप राव वाणी के रीजनल समन्वयक व सीजीवन के सचिव श्री संजय शर्मा के साथ साथ राज्य में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं के 42 प्रतिनिधि भी शामिल रहे ।

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...