Wednesday, 8 April 2020

आदिवासी कंवर समाज ने दिया मुख्यमंत्री राहत कोष में सवा लाख की राशि

रायपुर 8अप्रैल 2020/   कोरोना वायरस संक्रमण आज विश्व के साथ-साथ भारत और इनके राज्यों में अपना पैर पसार चुका है।इस भयंकर महामारी से लड़ने के लिए शासन के साथ-साथ समाज के स्वयंसेवी संस्थाएं, संगठन और लोग सभी सामने आ रहे हैं। इसी तारतम्य में आज छत्तीसगढ़ कंवर आदिवासी  समाज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1लाख 25 हज़ार रुपए का राशि का चेक कलेक्टर डॉ एस भारती दासन को  सहयोग के रूप में प्रदान किया। 
   छत्तीसगढ़ कंवर आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री हरवंश सिंह मिरी ने कहा कि शासन द्वारा किए जा रहे दिन-रात मेहनत के कारण छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने के कगार पर है।ऐसी विषम परिस्थिति में  सभी लोगों को  सहायता के लिए  स्वमेव आगे आना चाहिए।लोग शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का कठोरता से पालन करे।शासन के साथ कंवर समाज हमेशा कदम से कदम मिलाकर यथा योग्य सहयोग के लिए साथ खड़ा है और समाज के तरफ से यथासंभव जो भी सहयोग होगा वह हस्त मुक्त से कंवर समाज द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कंवर समाज के प्रदेश महासचिव श्री नकुल चंद्रवंशी,कोषाध्यक्ष श्री बसंत दीवान और कार्यालय सचिव श्री छत्रपाल सोनवानी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...