Sunday, 19 April 2020

श्रमिकों में अनहोनी का डर उन्हें अपने घर की ओर खींच रहा

मीडिया में प्रकाशित सरकारी दावों से पता चलता है कि छत्तीसगढ़ राज्य से 26505 श्रमिक 20 राज्य व 3 केन्द्र शासित प्रदेशों में फंसे हुए है । ये सभी श्रमिक राज्य के 26 जिलों से बताया जा रहा है । 
जैसा कि कल ही कि बात है हमारेके एक साथी अनिल बंम्हने जी से कोटा के लालपुर में मध्यप्रदेश के श्रमिकों से मुलाकात हुई जो छत्तीसगढ़ के रायपुर में कई स्टील फैक्ट्री में काम करते थे । पैदल ही अपने गांव निकल लिए पूछे जाने पर बताया कि उनके पास पैसे खत्म हो रहे है आगे कैसे खाएंगे किसी किसी ने उन्हें बताया कि ये लॉक डाउन तो 3 माह चलेगा । बस डर बैठ गया भूख से मर जाएंगे इससे अच्छा तो पैदल ही निकल लेते है । अनिल जी ने बताया कि उन मजदूरों से बात करते वक्त उनके हाथ पैर कांप रहे थे उन मजदूरों व उनके परिवार व बच्चों की हालत देखकर । रायपुर से 3 दिन में कोटा पहुचे थे उसके बात उन्हें अनुपपुर और शहडोल जाना था । रात में कहां रुकते थे कैसे खाते बनाते थे ये पूछने की हिम्मत ही नही हुई । 
ठीक इसी तरह बेमेतरा के कुछ मजदूर कानपुर उत्तर प्रदेश में फंसे हुए है वे वापस घर आना चाहते अपने घर वालों को फोन किया कि हमे आना है । हम लोग कानपुर से पैदल निकल रहे है उनके घर वालों को लगा पता नही क्या मामला है हो सकता है खाने पीने की दिक्कत हो उन्होंने किसी तरह मेरी जानकारी ली और मुझे उनका पता दिया नम्बर भी दिया । हमने जब बात की और पूछ की क्या खाने रहने की दिक्कत है तो किसी साथी को बोलकर व्यवस्था करता हूँ तो उन सभी ने कहा कि उनके पास खाने और रहने की व्यवस्था है लेकिन हम लोग घर आना चाहते है किसी तरह व्यवस्था करा दीजिए । अनजाना भय है उनके मन मे । 
ऐसे ही छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पलामू झारखण्ड के कुछ साथी है जिनके पास खाने की व्यवस्था नही होने से परेशान थे सूचना आई तो सी एम के सलाहकार श्री राजेश तिवारी जी से बात कर कलेक्टर के माध्यम से उनके खाने की व्यवस्था कराई गई लेकिन उनकी भी मांग थी कि घर जाना है । 
ये घर जाने की जिद्द क्यों , हम जब बुरे वक़्त में घिरे होते है सबसे पहले अपने याद आते है अपना गांव घर याद आता अगर हम बाहर होते है । वही अनजाना भय इन मजदूरों को भी सता रहा है । 
लॉक डाउन खुलेगा की नही इस बात से पूरा देश ससंकित है वे तो मजदूर है । ये लॉक डाउन नही खुलने का भय ही सबको अपने गांव व घर की याद दिला रहा है । 
सरकार को इस पर जरूर विचार कर व्यवस्था बनानी चाहिए ।

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...