Saturday, 18 April 2020

अनमोल फाउंडेशन का COVID19 से प्रभावित लोगों के लिए छोटा सा प्रयास


हमारे पास फंड नही है  संसाधन नही है इसलिए चाहकर भी कुछ नही कर पा रहे थे 
लेकिन समाज सेवा के जज्बे के कारण एडवोकेसी करने का निर्णय लिया गया जिसमें हमने छत्तीसगढ़ में अपने सक्रिय स्वेच्छिक जगत के साथियों , विश्वविद्यालय के MSW के छात्र छात्राओं , मीडिया के मित्रों व हमारे क्लासमेट्स को मिलाकर एक तत्काल व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। जिसमे 22 जिलों से साथी जुड़े उन साथियों को हमने ब्लाक लेबल ग्रुप बनाने का सुझाव दिया ताकि जानकारी संकलित की जा सके । 
इस ग्रुप के माध्यम से हम जानकारी संकलित कर शासन के साथ एडवोकेसी करने लगे जिसका फायदा तत्काल लोगों को मिलने लगा । 
अभी तक कि उपलब्धि यह रही कि CM के सलाहकार श्री राजेश तिवारी जी के नेतृत्व में NGOs का ग्रुप बना जिसमे हमे शामिल किया गया जिसमे विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हम सभी अपनी बात तिवारी जी को देते है और वे तत्काल CM को।
इनके माध्यम से हमने बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक के 48 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का काम शुरू कराया।
अपने घर जाने के लिए निकल चुके 150 से ज्यादा मजदूरों को बिलाड़ी रायपुर, बेलगहना बिलासपुर, में खाने व रुकने की तात्कालिक व्यवस्था ग्रुप के द्वारा की गई । 
बाहर गए मजदूरों को जानकारी संकलित कर शासन के साथ संवाद कर उन्हें मदद दिलाया जा रहा जिसमे 60 से ज्यादा मजदूरों को सहायता करा पाए ।
स्थानीय स्तर पर भी हम शासन व अपने मित्रों की मदद से श्रमिकों को सहयोग कर पा रहे है अभी तक 300 से ज्यादा श्रमिको भोजन आवास दिलाने में मदद कर पाए है ।
अब हम कई नेशनल नेटवर्क संस्थाओं के संपर्क में है जो हमसे जानकारी चाहते है ताकि वे मदद कर सके जिसके लिए हम अभियान चला कर बाहर गए श्रमिको की विस्तृत जानकारी संकलित कर रहे है ताकि उन एजेंसी की मदद से बाहर के राज्यों में भी तत्काल भोजन आदि की व्यवस्था कराई जा सके।
साथ ही हम अनमोल फाउंडेशन की तरफ से सीधे मदद करने के उद्देश्य से फंड रेजिंग अभियान भी चला रहे है जिसमे छोटी छोटी मदद के लिए लोग आगे आ रहे है ।
संजय शर्मा - मैनेजिंग ट्रस्टी अनमोल फाउंडेशन 
सचिव - छत्तीसगढ़ वालंटरी एक्शन नेटवर्क (NGO नेटवर्क)

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...