Thursday, 4 February 2021

20 वर्षीय टीबी चैम्पियन हिमानी वर्मा ने कोविड वैक्सीन लगा उदाहरण पेश किया

एक ओर जहां COVID वैक्सीन लगाने के मामले छत्तीसगढ़ काफी धीमी गति में है ऐसी स्थिति में भिलाई निवासी 20 वर्षीय जर्नलिज्म की छात्रा सुश्री हिमानी वर्मा ने COVID वैक्सीन का टीका लगवा कर उदाहरण पेश किया है । 
दरअसल हिमानी कल्याण कालेज भिलाई में पत्रकारिता व जनसंचार विषय से त्रितीय वर्ष में पढ़ाई करने के साथ साथ टीबी चैंपियन के रुप मे वर्ष 2018 से सोशल वर्क भी करती है जिसमे टीबी के मरीजों को मदद करने की दिशा में कार्य करती है ।  भारत देश को टीबी मुक्त करने की दिशा में NTEP के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर कार्य करती है । ऐसे में कोविड का खतरा हमेशा रहता है । इसी कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण हेतु इनका नाम चयन किया गया । 
हिमानी ने 4 फरवरी 2021 को बिना डरे बिना हिचके अस्पताल जाकर के टीका लगवाया । एक 20 वर्ष की कालेज छात्रा जिस तरह बिना डरे टीका लगवा लोगों को संदेश देने का प्रयास किया है यह सराहनीय है । हिमानी लोगों के बीच जाकर जागरूकता फैलाना चाहती है ताकि सभी लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं और कोविड का खात्मा किया जा सकें । हिमानी टीबी मुक्त फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की संस्थापक कोषाध्यक्ष भी है । 

No comments:

Post a Comment

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...