Sunday, 21 February 2021

बैगा महोत्सव का आयोजन छिंदडीह में

अतिविशिष्ट जनजाति बैगा जो कि सबसे ज्यादा कबीरधाम जिले में निवासरत है इसके साथ ही ये जनजाति बिलासपुर व मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भी निवास करते है। 
पिछले 7 वर्षों से बैगा समुदायों ने आस्था समिति कवर्धा के साथ मिलकर एक बैगा समुदायों का संगठन का निर्माण किया है और उसी संगठन के बैनर तले प्रतिवर्ष बैगा महोत्सव का आयोजन करते आ रहे है । 
इस वर्ष भी प्रत्येक वर्ष की भांति 19 फरवरी से 21 फरवरी तक तीन दिवसीय बैगा महोत्सव का आयोजन कबीरधाम जिले के पंडरिया विकास खण्ड के छिंदडीह ग्राम में किया गया । 
कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्यातिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री अनुसूचित जाति जनजाति व स्किल शिक्षा माननीय डाक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम शामिल हुए । 
बैगा समुदायों ने अपने अध्यक्ष इतवारी राम मछिया के नेतृत्व में मंत्री महोदय का स्वागत पारम्परिक तरीके से अपने विशेष माला व वस्त्र पहना कर किया गया । समुदाय की ओर से इतवारी जी ने अपने उदबोधन भाषण में अपनी समस्याओं व बैगाओं के शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार आदि की मांगें रखी । जिस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए माननीय मंत्री जी ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । 
महोत्सव में पारम्परिक खाद्य पदार्थो का प्रदर्शन भी किया गया था । 

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...