Friday, 4 June 2021

वृद्धाश्रम राघवपुरी व नावानगर में सुरक्षा किट व पोषक आहार वितरण

पी एन्ड जी के सहयोग से हेल्पेज इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई,अनमोल फाउंडेशन व ग्राम अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में राघवपुरी स्थित वृद्धाश्रम में निवासरत वरिष्ठजनो को सुरक्षा किट जिसमे मास्क, साबुन तथा खाद्यान्न पैकेट जिसमे आंटा, शक्कर, तेल,पोहा, सोया बड़ी,दाल, हल्दी,मशाला,आदि मिलाकर कुल एक माह का खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया । हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ के राज्य प्रमुख शुभांकर विस्वास जी ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के उपायों हाथ की सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सिनेशन अनिवार्य रूप से कराने पर बल दिए। पैकेट वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखते हुए स्वंय से पैकेट लेने की प्रक्रिया चलाई गई ताकि एक दूसरे के संपर्क में कोई न आए ।  वितरण में उप संचालक श्री डीके राय ने अपने विभागीय कर्मचारियों के सहयोग से वितरित करा हेल्पेज इंडिया, अनमोल फाउंडेशन व ग्राम अधिकार मंच को उक्त सहयोग के लिए धन्यवाद दिए। उक्त अवसर पर हेल्पपेज इंडिया छत्तीसगढ़ के राज्य प्रमुख श्री शुभांकर विस्वास, अनमोल फाउंडेशन के निदेशक श्री संजय शर्मा व ग्राम अधिकार मंच के संयोजक श्री राकेश राय उपस्थित रहे । 

1 comment:

छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण पर कार्यशाला सम्पन्न

Vani Cso नई दिल्ली IM, Anmol Foundation व ICMAI के तत्वावधान में रायपुर में 29 व 30 जुलाई को *छत्तीसगढ़ में स्वैच्छिक संस्थाओं के सशक्तिकरण* ...