Tuesday, 17 May 2022

रुड़की व हरिद्वार जिले में अलग-अलग संस्थाओं में सोशल मिडिया व ई तकनीक से संस्थागत विकास पर प्रशिक्षण सम्पन्न

देवभूमि उत्तराखंड में अपने प्रवास के दौरान विलेज डेवेलपमेंट सोसाइटी भगवानपुर रुड़की जिला हरिद्वार के श्री राज बहादुर सैनी जी के अनुरोध पर 2 दिन व आदर्श युवा समिति हरिद्वार में 1 दिवसीय प्रशिक्षण उनके कार्यकर्ताओं को Importance of E-Technology & Social media in Organisation development विषय पर निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया । जिसमे संस्था के परियोजना के निर्माण, सफलताओं की कहानियों का संकलन, फोटोज व वीडियो के दस्तावेजीकरण व कार्यों का व्यापक प्रचार पर विस्तार से चर्चा की गई । आज की वर्तमान मांग, नई तकनीक, सस्ता सुगम साधन, फंड रेजिंग आदि पर भी चर्चा किया गया । इस दौरान सैनी जी के साथ उत्तराखंड की समस्याओं व स्वैच्छिक संस्थाओं के लिए संभावनाओं पर चर्चा हुई । 

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...