आस्था समिति, द्वारा क्रियान्वित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना द्वारा दिनांक 14 मई 2022 को कार्यालय में पियर एजुकेटर्स की साप्ताहिक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें विशेष रूप से श्री के. आर. वर्मा अध्यक्ष ग्रामोदय केंद्र कवर्धा एवं श्री दौलत राम कश्यप परियोजना संचालक एवं अध्यक्ष आस्था समिति, कवर्धा की उपस्थिति रही। बैठक में पियर एजुकेटर्स को प्रेरित एवं उत्साहवर्धन करते हुए श्री के0 आर0 वर्मा ने कहा कि उच्च जोखिम समुदाय में HIV/एड्स की जागरूकता एवं रोकथाम के लिए बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि HIV/एड्स के फैलने एवं बचाव के क्षेत्र में चिन्हांकित समुदाय स्वास्थ्य सेवाओं से दूर होते हैं। उन्हें समाज भी उपेक्षित रखते हैं। इसलिए हमें समझना होगा कि समाज में सभी वर्गों को अवसर देते हुए उन्हें भी स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य जरुरी सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम से जोड़ना होगा। समुदाय के महत्व एवं सामाजिक जुड़ाव के इतिहास को बताते हुए आज के परिवेश पर कार्य करने की रणनीति एवं नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। बैठक में उपस्थित श्री दौलत राम कश्यप ने कहा HIV/AIDS की जानकारी ही बचाव है। आस्था समिति स्वास्थ्य सेवाएं एवं जागरूकता विगत 12 वर्ष से कवर्धा, स0 लोहारा एवं गंडई क्षेत्रों में सफलता से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि
पीयर एजुकेटर्स के माध्यम से समुदाय के लोगों को राशनकार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, स्मार्ट कार्ड , बैक खाता एवं आवास योजना से जोड़ने प्रयास किया जा रहा है। संस्था के प्रयास से अबतक 27 हितग्रहियों का राशनकार्ड बनवाया गया है। आगे 10 परिवारों का राशनकार्ड हेतू आवेदन कराया गया है। बैठक में राजेश कुमार गोयल कार्यक्रम प्रबंधक, मनीषा जांगड़े काउन्सलर, शहजादी खान, शारदा साहू, रानी टंडन, शाहिना आउटरीच कार्यकर्ता एवं पियर एजुकेटर्स उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment