Thursday, 3 October 2024

गांधी जयंती के अवसर पर बच्चों के साथ कई कार्यक्रम

ग्राम अधिकार मंच सरगुजा व राजमेरु संस्था रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में अम्बिकापुर विजास खण्ड के ग्राम पंचायत नवापारा कला के ग्राम सुमेला बहरा में बच्चों की बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें गांधी के जीवन परिचय के बारे में बच्चों को बताया गया । साथ ही जीवन मे अहिंसा को अपनाने व स्वावलंबी बनने के लिए स्वंय के प्रयास करने पर बल दिया गया । 
बच्चों के साथ खेलकूद का आयोजन भी किया गया उन्हके प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरुस्कार का वितरण भी किया गया । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में राकेश राय समन्वयक ग्राम अधिकार मंच व देव कुमार की मुख्य भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...