Thursday, 3 October 2024

गांधी जयंती के अवसर पर बच्चों के साथ कई कार्यक्रम

ग्राम अधिकार मंच सरगुजा व राजमेरु संस्था रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में अम्बिकापुर विजास खण्ड के ग्राम पंचायत नवापारा कला के ग्राम सुमेला बहरा में बच्चों की बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें गांधी के जीवन परिचय के बारे में बच्चों को बताया गया । साथ ही जीवन मे अहिंसा को अपनाने व स्वावलंबी बनने के लिए स्वंय के प्रयास करने पर बल दिया गया । 
बच्चों के साथ खेलकूद का आयोजन भी किया गया उन्हके प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरुस्कार का वितरण भी किया गया । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में राकेश राय समन्वयक ग्राम अधिकार मंच व देव कुमार की मुख्य भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment

अम्बिकापुर: नशा व तनाव से दूर रहने स्वच्छता श्रमवीरों को सुझाव

सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस अधी...