Tuesday, 8 October 2024

पहाड़ी कोरवा ग्राम गाजरभावना में मंच की बैठक

अम्बिकापुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पम्पापुर के पहाड़ी कोरवा बाहुल ग्राम ग्राम गाजरभावना में *ग्राम अधिकार मंच* के सदस्यों की बैठक की गई । बैठक में मंच के पदाधिकारी बुधराम व समन्वयक राकेश राय ने संबोधित कर ग्राम अधिकार मंच को सशक्त बनाने हेतु सदस्यता अभियान पर बल दिया । इसके साथ ही ग्राम में पहाड़ी कोरवाओं के बीच व्याप्त समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उसके निराकरण में ग्राम अधिकार मंच किस तरह भूमिका निभा सकता है इसके लिए भी बात चीत की गई । सभी ने मिलकर तय किया कि ग्राम अधिकार मंच को मजबूती प्रदान करने अपना योगदान देंगे। 

No comments:

Post a Comment

कभी विकास का भागीदार बनते देखा है विस्तापित परिवारों को ...

आदमी किसी मेहनत करके घर, खेत बाड़ी खरीदता है उसमे मेहनत करके खेती योग्य बनाता है और अपने परिवार का आजीविका चलाता है । सालों साल उसकी देखरेख क...