Friday, 18 October 2024

नवा बिहान अभियान के तहत बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश

पुलिस अधीक्षक  सरगुजा ने दिया बच्चों को नशामुक्ति का संदेश उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों को स्वंय नशे से दूर रहने का आवाहन करते हुए देश के विकास में मजबूत भूमिका मके युवाओं की भूमिका का विस्तार से ज़िक्र किया और अपेक्षा व्यक्त की एव एक नया और नशामुक्त समाज के निर्माण में बेहतर भूमिका का निर्वहन करेंगे ।
सरगुजा जिले में पुलिस व एनजीओ की मदद से समाज को नशामुक्त बनाने के लिए नवा बिहान अभियान चलाया जा रहा है । नवा बिहान के तहत एनजीओ के प्रतिनिधि प्रतिदिन नवा बिहान नशामुक्ति परामर्श केंद्र में समय देकर नशे के शिकार हुए पीड़ित लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें नशे छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । 
अपने अभियान की कड़ी में होलीक्रास स्कूल में बच्चों के बीच नशे से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के अतिथि में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जी द्वारा होलीक्रास स्कूल  में छात्र - छात्राओं को नशा मुक्ति, यातायात के प्रावधानों के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहीं किशोरावस्था की उम्र है जिसमें बच्चे नशे की ओर आकर्षित होते हैं जिसका भुगतान उन्हें सारी उम्र करना पड़ता है।नशा न केवल एक व्यक्ति का जीवन बर्बाद करता है बल्कि पूरे परिवार,समाज और राष्ट्र को भयंकर नुकसान पहुंचाता है। बच्चे अपने कैरियर के प्रति सजग रहें, तभी वो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी संयोजक नवा बिहान मंगल पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में  नशा के विभिन्न प्रकारों एवं  युवाओं को कैसे प्रभावित करता है इस विषय पर विस्तार से बताया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र संचालिका सुश्री विद्या दीदी ने कहा कि नशा  तो जीवन में जरुरी है ,किन्तु नशा  वो हो जो खुद  के  शरीर व जीवन को नुकसान न पहुंचाये,आशय ये है कि आप के अन्दर अपने  लक्ष्य को प्राप्त करने का नशा हो, देशभक्ति का नशा हो तथा समाज सेवा का नशा हो।   वरिष्ठ समाजसेविका वन्दना दत्ता दीदी ने कहा कि नशे  से ज्यादा प्रभावित महिला व बच्चे होते हैं।नशे की लत से न जाने कितने परिवार बर्बाद हो चुके हैं। वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी जी स्टेट कौंसिल मेम्बर आर्ट ऑफ लिविंग छत्तीसगढ़ ने कहा कि योग एवं अध्यात्म के माध्यम से ही अपने संकल्प शक्ति को मजबूत किया जा सकता है।  साहित्यकार,कवि ,वरिष्ठ समाजसेवी संतोष दास "सरल " जी ने अपने कविता * बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, गांजा और शराब नशा हर करथे सबकर ज़िन्दगी ला खराब* के माध्यम से युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए संदेश दिया। यातायात उप निरीक्षक अभय तिवारी जी ने यातायात के नियमों की जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए आवश्यक सुझाव एवं  दिशा -निर्देश दिए। कार्यक्रम में सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे ।   कार्यक्रम को सफल बनाने में होली क्रास कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी   स्कूल  इंग्लिश मीडियम अम्बिकापुर के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...