Thursday, 10 March 2016

लोक सहभागी मंच द्वारा आयोजित ग्राम स्वावलंबन यात्रा



छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुए इतने वर्ष हो गए फिर भी आज भी कई ऐसे ग्राम है ,जहा पर समस्याओं का भारी अम्बार लगा हुआ है | लेकिन सरकार सिर्फ हवा में विकास के ढोल पिटती रहती है | कुछ ऐसे जिले व ग्राम है जहा आज भी सरकार के नुमाइंदे नहीं पहुचे है योजनाए थोड़ी बहुत बन कर ग्राम पंचायतो के माध्यम से जाती है तो वे भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाती है ऐसे में विकास और वो भी आदिवासी व अति पिछड़े समुदायों का विकास कोशो दूर है और सब कोरी बाते है |
क्षेत्र की इन्ही समस्याओं को देखते हुए लोक सहभागी मंच व सहयोगी संस्थाओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र में १० दिवसीय पदयात्रा का आयोजन किया गया जो अलग –अलग जिलो में ६ फरवरी से प्रारम्भ होकर २८ फरवरी तक चला | यह यात्रा कोरबा जिले के पोडी उपरोड़ा ,सरगुजा जिले के अम्बिकापुर मैनपाट ,गरियाबंद जिले के छुरा ,धमतरी जिले के नगरी ,जांजगीर चाम्पा जिले के डभरा व बिलासपुर जिले के कोटा विकास खंड में सृजन केंद्र ,क्षितिज समाज सेवी संस्था , रचना मंच ,ग्राम अधिकार मंच ,जन सेवा समिति व ग्रामोद्धार सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया गया |
पदयात्रा पश्चात किसी विकास खंड में एस डी एम् व किसी विकास खंड में जिला पंचायत अध्यक्ष को मांग पत्र सौप कर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई |
इस यात्रा की सबसे बड़ी विशेषता यह रही की स्थानीय जन प्रतिनिधियों में बढचढ कर यात्रा को सहयोग दिया |

No comments:

Post a Comment

भाटापारा में चिराग द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं  छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से  चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द...