ग्राम कचार के आंगन बाडी खिजुर पारा में नगन बाडी निगरानी समिति
तथा श्रमिक स्वराज संगठन के सदस्यों के साथ बैठक करके यह चर्चा किया गया की
आंगनबाडी में क्या क्या समस्याए है और बच्चो के लिए क्या चीज की समस्या है इस पर कार्यकर्ता लालो व
ने बताई की हमारे आंगनबाडी में खेल सामग्री नहीं है और जो है वो भी टूटा हुआ है
,बच्चो के लिए ड्रेस सभी बच्चो के लिए नहीं है और आंगनबाडी के पास हैण्ड पम्प भी
नहीं है | चर्चा के बाद प्रेरक पन्मेस्वरी ने
प्रयोजना के लिए आवेदन बनाई और निगरानी समिति से हस्ताक्षर करवाई तथा संस्था के
सुपरवाइजर सिकन्दर को दी और वह जाकर प्रयोजना में दिया और फिर दो – तीन दिन बाद
प्रयोजना से श्रीमती लालो को फोन लगा कर बोली की आंगनबाडी की शिकायत आया है आप
अपने निगरानी समिति के सदस्यों को लेकर लुन्ड्रा आओ बोली |
ग्राम कछार के खिजुर पारा
की आंगनबाडी कार्यकर्ता वंहा के निगरानी समिति के सदस्यों को लेकर लुन्ड्रा गई फिर
प्रयोजना के साथ चर्चा किया गया की ये आवेदन किसने बनाई है | फिर कार्यकर्ता ने
कहा की शिकायत नहीं है
ये मांग है की जहा कुछ
कमी रहती है वंहा सार्थक जन विकास संस्थान के सदस्यों द्वारा आवेदन बनाकर किया
जाता है तो यह काम प्रेरक पन्मेस्वरी ने बच्चो के लिए किया है | तब प्रयोजना ने
बोली ठीक है आप लोग खिलौना व ड्रेस १० सेट बच्चो के लिए ले जाओ फिर बाद में टाट
पत्ती और वजन मशीन आएगा तो आपके आगन बाडी निगरानी समिति तथा श्रमिक स्वराज के
प्रयास से बच्चो को खिलौना तथा १० सेट ड्रेस मिला |
साभार :सार्थक जन
विकास समिति
No comments:
Post a Comment