Thursday, 10 March 2016

“स्फेयर इंडिया का जॉइंट रैपिड नीड एसेसमेंट प्रशिक्षण “



स्फेयर इंडिया रायपुर द्वारा वृन्दावन हाल रायपुर में स्वेच्छिक संस्थाओं के साथ जॉइंट रैपिड नीड एसेसमेंट विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा के समय किस तरह से तत्काल राहत उपलब्ध कराया जाता है उसकी विधि व मोबाइल एप के माध्यम से कैसे सहायता दिलाई जाती है उसकी जानकारी प्रदान की गई |

No comments:

Post a Comment

आंगनबाड़ी न होने से सुविधाओं से वंचित बच्चे

तुलबुल ग्राम के ये नन्हे बच्चे गांव में आंगनबाड़ी न होने से उन सुविधाओं से वंचित है ।  पहाड़ी पर बसे इस ग्राम में कल अनमोल फाउंडेश...